कामधेनु दुग्ध डेयरी संघ बिल्डिंग में अग्निकाण्ड से लाखों का नुकसान

0

किच्छा। देर रात्रि शांतिपुरी नंबर 2 में स्थित कामधेनु दुग्ध डेयरी संघ बिल्डिंग में आग लग जाने से डेरी, टैंट हाउस सहित तथा बिंल्डिग में रह रहे परिवार का भारी नुकसान हो गया। इस मौके पर जानकारी हासिल करने पहुॅचे कांग्रेसी नेता गणेश उपाध्याय ने तहसील दार जगमोहन पाण्डे से पीड़ितो के नुकसान का जायजा लेते हुए उचित कार्रवाही की मांग की। अग्नि कांड में पीड़ित देवेन्द्र रौतेला ने बताया कि टैंट हाउस में लगभग 20 से 25 लाख रुपये का सामान रखा था, वहीं दुग्ध डेयरी संघ का तीन लाख 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ तथा किरायदार उमेश पाण्डे का छह लाख का नुकसान अग्नि कांड मेे हो गया। उपाध्याय द्वारा दी गयी जानकारी के बाद पहुॅचे तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कानूनगो अशोक कुमार व ग्राम शांतिपुरी नंबर 2 की पटवारी तनुजा बोरा ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजने की बात कही। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डाॅ गणेश उपाध्याय, विनोद कोरगा, टीकम कोरंगा,बिशन सिंह कोरंगा, मोहन कोरंगा, तारा कोरंगा, नवीन टाकुली मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.