ओमेक्स के पास रेलवे क्रासिंग पर बनेगा अंडर पास

0

रूद्रपुर। ओमेक्स कालोनी के पास रेलवे क्रासिंग से आवाजाही को सुचारू रखने के लिए रेल विभाग अंडर पास बनाने पर राजी हो गया है। जल्द ही इसके लिए एमओयू किया जायेगा उसके बाद अंडर पास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। अंडर पास निर्माण के लिए आज रेलवे के अधिकारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें ओमेक्स से रेलवे क्रासिंग होते हुए छत्तरपुर जाने वाले मार्ग का ग्रामीण लम्बे समय से उपयोग कर रहे हैं। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। क्यों कि यह मार्ग रेलवे क्रासिंग से होकर जाता है, जिसके चलते रेलवे विभाग इसे बंद करने की तैयारी कर रहा था। बीते दिनों इस मार्ग को बंद करने के लिए आये रेलवे के अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा था। विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस मार्ग को बंद करने की कोशिश पर आपत्ति व्यक्त करते हुए आवाजाही सुचारू रखने के लिए जनहित में निर्णय लेने की मांग की थी। मामले में विधायक ठुकराल और ग्रामीणों के विरोध के बाद रेलवे के अधिकारियों ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया था। बीते दिनों मामले को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल और उपजिलाधिकारी विशाल मिश्रा की मौजूदगी में रेलवे के अधिकारियों की बैठक हुयी। जिसमें समस्या के निस्तारण के लिए व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में विचार विमर्श के बाद रेलवे के अधिकारियों ने टेªस पासिंग रोकने के लिए टेªक के नीचे से छोटा अंडर पास पैदल एवं दोपहिया वाहनों के लिए बनाये जाने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही उन्होनंे उक्त कार्य के लिए विधायक ठुकराल एवं उपजिलाधिकारी से प्राक्कलन व कार्य की लागत उपलब्ध कराने को कहा। अंडर पास निर्माण के लिए अब रेल विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। आज इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर अंडर पास बनाने को लेकर चर्चा की। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद जल्द ही अंडर पास निर्माण का काम शुरू कराया जजायेगा। रेलवे के अधिकारियो ंके साथ निरीक्षण के बाद विधायक ठुकराल ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने अंडर पास की मांग पर सहमति व्यक्त की थी। जिसके बाद आज निरीक्षण भी किया गया है। जल्द ही इसके लिए एक रेलवे के उच्चाधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच एमओयू होगा। जिसके बाद अंडर पास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास के निर्माण का रास्ता साफ होने से करीब दर्जनभर गांवों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग इस मार्ग को बंद करने की तैयारी कर रहा था लेकिन जनविरोध और उनके प्रयासों के बाद अब क्रासिंग अंडर पास निर्माण का रास्ता साफ हो गया है यह क्षेत्रवावासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारियों ने जनहित को देखते हुए सही फैसला लिया है। निरीक्षण के दौरान रेलवे के इंजीनियर अखिलेश कुमार, प्रभात कुमार, रेलवे सुरक्षा बल लालकुंआ के प्रभारी निरीक्षक वी के सिंह आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.