खेत में लावारिस मिले नवजात ‘दीपक’ को भेजा अल्मोड़ा शिशु सदन
खटीमा । बीते दिनों खेत में लावारिस हालत में मिले नवजात दीपक को जिला बाल कल्याण समिति ने आज पूर्ण स्वस्थ होने पर शिशु सदन अल्मोड़ा भेज दिया। बता दें बीते दिनों खटीमा क्षेत्र में एक नवजात शिशु को खेत में लावारिस हालत में बरामद किया गया था। लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसे दीपक नाम दिया गया। आज समिति की अध्यक्षा व सदस्य मेदिनी रस्तौगी, अमित श्रीवास्तव, तथा प्रेम सिंह नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचे। यहां बच्चे के स्वास्थ्य की पूर्ण जानकारी प्राप्त की । चिकित्सक डा. आई ए खान व डा. अमित बंसल ने उन्हें बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है अब इसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। समिति ने बालक दीपक को शिशु सदन अल्मोड़ा हेतु आदेश पारित किया तथा चाइल्ड लाईन उधम सिंह नगर की सदस्य दुर्गा गोला तथा नंदिनी वर्मा के साथ बालक को अल्मोड़ा भेज दिया। समिति द्वारा अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।