चलती कार में सिपाही के अपहरण की कोशिश ,दो बदमाशों को धर दबोचा
पेशेवर अपराधियों ने की थी वारदात,हरियाणा पुलिस भी पहुंची
सितारगंज। मंगलवार की दोपहर में नगर के अमरिया चैराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोकने पर चालक ने गाड़ी दौड़ा दी थी। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने बाईक से पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया। इसी दौरान एक कांस्टेबल चालक के बगल वाली सीट पर बैठ कर चालक सहित गाड़ी को कोतवाली में ले जाया जाने लगा। लेकिन चालक द्वारा कार को कोतवाली में ना ले जाकर सीधे नकुलिया रोड की ओर मोड़ दी। उसी समय पीछे सीट पर बैठे एक आरोपी ने कांस्टेबल को गले से पकड़कर दबा दिया। चलती कार में तीनों की गुत्थम गुत्था होने लगी। छीनाझपटी में चालक ने अनियंत्रित होकर कई वाहनों को टक्कर मारते हुये एक जगह रुक गया। जिसपर आस पास के लोगो ने चालक को कब्जे में लिया। इसी दौरान पीछे बैठा एक आरोपी मौके से भाग गया। वहीं पीछे पीछे आ रहे एक कांस्टेबल ने वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। पकड़े गए चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने पर छापा मारकर दो बदमाशों को धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि के बताये जा रहे है। सिपाही के अपहरण की खबर से हड़कम्प मच गया। नगर के सिडकुल मार्ग पर दुकानों के आगे खड़ी कई बाइकों, राहगीरों को टक्कर लगने से कई लोग घायल हो गये। जो कि निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करा रहे है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस रात भर प्रयास कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार की दोपहर में दिन दहाड़े हुये घटना से लोगो मे सनसनी फैल गई थी। देर सायं अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, सीओ सुरजीत सिंह आदि ने भी कोतवाली पहुँचकर जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आये बदमाश पेशेवर अपराधी है। व हरियाणा, पंजाब, राजस्थान दिल्ली, आदि जगहों पर कई अपराधों को अंजाम दे चुके है। आज हरियाणा की पुलिस भी नगर पहुंच गई है। जो कि अपराधियों से जानकारी ले रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले में खुलासा करने की तैयारी कर रही है।