दुखदः फैंसी ड्रेस बनी जानलेवा, पटाखे से झुलसी सांसद रीता बहुगुणा की पोती की मौत
लखनऊ/देहरादून। दीपावली पर्व पर पटाखे जलाने के साथ फेंसी ड्रेस जानलेवा साबित हो गयी। प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलस कर मौत हो गई है। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि दिवाली की रात को उनका परिवार प्रयागराज में ही था। दीपावली की रात रीता बहुगुणा की पोती दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी। छत पर बच्चों के साथ खेलते वक्त पटाखा फठ गया जिसकी चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में लग गई। ये चिंगारी रीता बहूगुणा की पोती की ड्रेस में भी लगी। उनकी पोती की उम्र 6 साल थी। दिवाली की रात बच्ची ने फैंसी ड्रेस पहनी थी। जानकारी मिली कि हादसे के बाद बच्ची को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत बिगड़ने पर बीते दिन एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था लेकिन शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई। सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर बच्ची के इलाज के लिए बात की थी। बच्ची का आज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में ईलाज के लिये रेपफर किया जा रहा था। हादसे में बालिका साठ प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी। उसका निजी अस्पताल में शुरुआती इलाज किया जा रहा था लेकिन बालिका की हालत बिगड़ती ही जा रही थी। बालिका को आज दिन में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था लेकिन आज नन्ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। इध्र उत्तराखंड के मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने बालिका की मृत्यु पर दुख जताया साथ ही सांसद रीता बहुगुणा एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की हैं। सांसद रीता बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की बहन है।