पुलिसऔर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
फायरिंग में एक ग्रामीण घायल, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गदरपुर। बाइक चोरी के मामले में गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों पर बाइक सवार संदिग्ध युवकों को रोकने पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई फायरिंग में एक ग्रामीण के घायल होने की भी पुष्टि हुई है जिसे उपचार के लिए केलाखेड़ा पुलिस अपने साथ ले गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने पुनियानी गली से घर के बाहर खड़ी एक बाइक को चोरी कर लिया था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त कर बाइक चोरों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में सकैनिया पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट पुलिस फोर्स के साथ ग्राम खुशहालपुर में गश्त कर रहे थे कि कुईखेड़ी मार्ग पर केला खेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कामरेड का डेरा की तरफ से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का इशारा किया। पुलिस कर्मियों को देखकर बाइक सवार युवक बाइक को मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो इस बीच एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। पुलिसकर्मियों ने खुद को गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचाया और फायरिंग कर भागते हुए बाइक सवारों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग भी की। इस दौरान एक और बाइक पर सवार तीन युवकों ने भी पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई होते देख बाइक सवार युवक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दी। पुलिसकर्मियों पर फायरिंग किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गदरपुर थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और बाइक सवार युवकों की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच केला खेड़ा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बाइक सवार युवकों एवं पुलिस टीम के मध्य हुई फायरिंग की चपेट में आकर ग्राम कामरेड का डेरा थाना किला खेड़ा निवासी अमरजीत सिंह नामक एक ग्रामीण के भी घायल हो गया । घटनास्थल गदरपुर और केला खेड़ा थाना क्षेत्र की सीमा पर होने के चलते केला खेड़ा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार द्वारा फायरिंग में घायल हुए ग्रामीण अमरजीत सिंह को उपचार के लिए अपने साथ ले जाया गया है। सकैनिया पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट द्वारा बाइक सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तहरीर सौंपी गई जिसके आधार पर पुलिस ने ग्राम कामरेड का डेरा थाना केेला खेड़ा उधम सिंह नगर निवासी जसवंत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र सुरजीत सिंह, ग्राम कंगन गढ़ी थाना मिलक खानम जिला रामपुर निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू पुत्र गुरमीत सिंह एवं ग्राम कुईंखेड़ी थाना गदरपुर निवासी सोनी उर्फ सोना पुत्र अज्ञात व मुख्तियार सिंह पुत्र रुहेल सिंह के खिलाफ धारा 307, 34 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है और कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इंसेट
बेखौफ अपराधी आये दिन पुलिस टीम पर कर रहे हैं हमले
गदरपुर;दर्पण संवाददाताद्ध। सकैनिया पुलिस चैकी क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई बार अपराधिक तत्वों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग की टीम पर किए जा रहे हमले पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं। कभी लकड़ी तस्कर तो कभी खनन माफिया आये दिन पुलिस टीमों पर हमला करके अपने बेखौफ अंदाज को बयां करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सकैनिया पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम कलकत्ता, खानपुर, कुइखेड़ी, कुआं खेड़ा, अब्दुल्ला नगर एवं खुशालपुर के कई ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी और खनन का कारोबार किया जाता है जिनकी अक्सर पुलिस और वन विभाग की टीमों से मुड़भेड़ होती रहती है। बेखौफ अपराधी पुलिस और वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं, ऐसे में अपराधियों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनकर रह गया है।