उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल बारामूला में शहीद

0

देहरादून। दिवाली के मौके पर उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। बता दें कि आज तंगधार में पाकिस्तान ने फिर से सीज फायर का उल्लंघन किया था जिसका भारतीय सेना समेत संयुत्तफ टीम ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं आज शुक्रवार को पाकिस्तान ने नापाक हरकत की। पाकिस्तान ने एलओसी के पास कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। बारामूला में भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए फायरिंग की जिसमे उत्तराखंड निवासी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल 40 शहीद हो गए। बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर जवान राकेश डोभाल के शहादत की खबर से घर में कोहराम मच गया है। एक ओर जहां परिवार दिवाली की तैयारी कर रहा था तो आज दिवाली से ठीक कएख दिन पहले बुरी खबर आई। जानकारी मिली है कि राकेश 2004 में भर्ती हुए थे। उनकी 9 साल की बेटी है जिसका नाम दित्या है। जवान के शहीद होने की सूचना पर घर में मातम छा गया। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके निवास स्थान गंगानगर में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। पैतृक गांव इडवालस्यूं पट्टी, पौड़ी ब्लॉक, पोओ- चरधार, कंडारी गांव, पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी, गली नंबर चार, गणेश विहार, गंगानगर, ऋषिकेश के राकेश डोभाल जम्मू के बारामुला घाटी में बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को घाटी में आतंकियों से लोहा लेने के दौरान वे शहीद हो गए। जवान अपने पीछे मां विमला देवी, पत्नी संतोषी डोभाल और एक दस वर्षीय बेटी दित्या डोभाल और अन्य परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.