प्रशासन ने सीलिंग की भूमि पर चल रहा अवैध निर्माण ढहाया
रुद्रपुर। प्रशासन ने सीलिंग की भूमि पर चल रहा अवैध निर्माण रुकवा दिया। साथ ही प्रशासन ने दीवार ढहाने के बाद निर्माण करवा रही महिला को निर्माण न करने की हिदायत दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर तहसीलदार अमृता शर्मा कोतवाली पहुंची और वहां से पुलिस पफोर्स के साथ पफाजलपुर महरोला पहुंच गयी।वहां सीलिंग की भूमि पर न्यायालय द्वारा यथास्थिति के आदेश है। उसके बाबजूद वहां पर भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा था। बताया जा रहा कि मौके पर पुलिस पफोर्स के पहुचते ही वहां काम कर रहे श्रमिक भाग खड़े हुए। तहसीलदार अमृता शर्मा के निर्देश पर जेसीबी द्वारा वहां पर किया निर्माण ढहा दिया गया। मौके पर निर्माण करवा रही गीता जोशी नाम की महिला ने अधिकारियों से निर्माण न तोड़ने की अपील की। तहसीलदार ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए निर्माण न करने की हिदायत दी। तहसीलदार ने बताया और भी निर्माण की सूचना मिली है, अभियान जारी रहेगा।