120 लीटर अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार

0

नानकमत्ता । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलापफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।पुलिस ने शराब बनाने वाले लोगों को कब्जे में लेते हुए दस हजार लीटर लाहन नष्ट की। पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से पफरार हो गए। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð के निर्देश पर मिली सूचना पर ग्राम कच्ची खमरिया गांव में देवहा नदी के समीप अवैध रूप से कच्ची शराब की भट्टðी लगने की सूचना पर प्रतापपुर चैकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ नशे के खिलापफ छापामारी की। पुलिस की सूचना मिलते ही अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे कारोबारी प्रकाश सिंह पुत्र जसवंत सिंह, राजू सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह, रेशम सिंह उपर्फ खड़क सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी कच्ची खमरिया थाना मौके से पफरार हो गए। नशे के खिलापफ पुलिस की छापामारी के दौरान शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर शराब बनाने के उपकरण लोहे के ड्रम कनस्तर मिट्टðी की मटकिया पाइप एक पानी की मोटर टुल्लू पंप तथा 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की, पुलिस ने मौके पर करीब दस हजार लीटर लहन नष्ट की। पुलिस ने पफरार आरोपियों के विरु( आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब बनाने वालो के विरु( अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में चैकी प्रभारी राजेंद्र पंत कैलाश चंद्र, महीपाल सिंह, संजय गिरी आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.