विधायक शुक्ला ने 60 मजदूरों को बांटी साईकिलें
किच्छा। मजदूर देश के विकास की रीढ़ की हîóी है, मजदूरों को मजबूती प्रदान कर देश को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। यह बात विधायक राजेश शुक्ला ने 60 जरूरतमंद मजदूरों को साइकिल भेंट करते वक्त कही। रुद्रपुर स्थित विधायक आवास पर स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दिनेश शुक्ला ने की। साइकिल देने के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज सेवा का काम करता आ रहा है। ट्रस्ट के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, शिक्षा, रोजगार सृजन, किसानों तथा मजदूरों के हितों में कई कार्यक्रम किये गए हैं। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में एक एम्बुलेंस का निःशुल्क संचालन भी ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है। वहीं विधायक राजेश शुक्ला ने ट्रस्ट की प्रसंशा करते हुए कहा कि देश के विकास में मजदूर चुपचाप पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करते रहते हैं, इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि मजदूरों के हितों की चिंता कर उनका सहयोग करें। इसके लिए ही आज स्वर्गीय पंडित रामसुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन कर 60 जरूरमंद मजदूरों को साइकिल दी गईं हैं। यहां बता दें कि साइकिल पाकर इन मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस मौके पर आशीश शुक्ला, मनीश शुक्ला, सचिन शुक्ला, )तिक शुक्ला, राजेश तिवारी, जसविंदर सिंह कामरा, मयंक तिवारी, अजीत पाठक, अक्षय अरोरा, रविकांत वर्मा, वंदना कुशवाहा, पंकज ठुकराल, दीपक मिश्रा, शेर सिंह, जोगिंदर सिंह जिंदू, गुîóू श्रीवास्तव, रिंकू सिंह, महेश यादव, राजू शाही, नितिन मिश्रा, बब्बू वर्मा, सचिन छाबड़ा, अजय साहनी, रोहित कालरा, छत्रपाल राठौर, बृजेश लोधी, उदयवीर, बिजेंदर यादव ,संतोष ठाकुर, अमर सिंह, अमर खान, बाबू गिरी, गफ्पफार खान, हरीश खानवानी, शिव कुमार यादव, महेंद्र सिंह बंटी, चंदन जयसवाल, सुनील पांडे, गोल्डी गोराया, देवेंद्र शर्मा, मुकेश सागर सहित तमाम लोग मौजूद थे।