रास्ता बंद करने के खिलाफ ग्रामीण मुखर
कार्बेट प्रशासन के खिलापफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रामनगर । वन ग्राम आमडंडा खत्ता के ग्रामीणों ने काॅर्बेट प्रशासन द्वारा उनके आने-जाने का रास्ता बंद किए जाने के विरोध व ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं देने की मांग को लेकर एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने 15 नवंबर को काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन के गेट पर तालाबंदी कर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने का ऐलान करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है । बुधवार को ईको विकास समिति के अध्यक्ष चिंताराम के नेतृत्व में एकत्रित ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि वह लोग इस गांव में वर्ष 1925 से पूर्व से रह रहे हैं तथा वर्ष 1978 में वन विभाग ने उन्हें पफूल ताल मालानी रेंज वर्तमान में बिजरानी रेंज कमपार्ट नंबर 68 मे एलाटमेंट से बसाया था उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आवागमन के लिए प्राचीन काल से 3 मार्ग बने थे किंतु काॅर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा इन रास्तों को बंद किया जा रहा है अधिकारियों का कहना है कि वाहनों से ग्रामीण गांव तक नहीं जा सकते तथा गांव के उत्तरी छोर में बसे ग्रामीणों को मुख्य द्वार जोकि डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां से पैदल जाना मानवीय दृष्टि व बाघ आदि के हमले की दृष्टि से खतरनाक है उन्होंने ग्रामीणों को बिजली, पानी, सड़क ,पक्के मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित किए जाने का भी आरोप लगाया है उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 15 नवंबर को बिजरानी गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे मामले में एसडीएम द्वारा पार्क के निदेशक से वार्ता के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र हरबोला, विनय पडालिया, अतुल अग्रवाल, नवीन सिंह नेगी, सुरेश, दीपक, रवि, प्रदीप, चंदन, प्रकाश, यशपाल विपिन बेलवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।