दून पुलिस की मुस्तैदी, गाड़ी में बैठे डीआईजी के चालक से पूछताछ!

0

हिमाचल नंबर के वाहन से किया था रात्रि डड्ढूटी का औचक निरीक्षण
देहरादून। रात्रि डड्ढूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखने के लिए उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी रविवार को आधी रात के बाद शहर का भ्रमण करने निकले। पुलिसकर्मी पहचान न सकें, इसके लिए उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और सरकारी वाहन की बजाय हिमाचल प्रदेश के नंबर की कार का चयन किया। अच्छी बात यह रही कि डीआइजी जिन दो पिकेट से गुजरे, वहां पुलिसकर्मी सतर्क नजर आए। उन्होंने अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद ही डीआइजी की कार को आगे जाने दिया। पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से खुश डीआइजी ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सबसे पहले डीआइजी राजपुर रोड स्थित डायवर्जन पर पहुंचे। उस वत्तफ रात के करीब डेढ़ बजे थे। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने डीआइजी की कार को रोका और चालक से वाहन के दस्तावेज लेने के साथ ही मोबाइल नंबर, नाम, पता और रात में घूमने की वजह पूछी। चालक ने पूरी जानकारी उपलब्ध कराई, जिसे पुलिसकर्मियों ने रजिस्टर में दर्ज कर वाहन को आगे जाने दिया। इसके बाद डीआइजी की कार प्रिंस चैक पहुंची। यहां भी चालक से करीब 15 मिनट तक पूछताछ करने के बाद वाहन को आगे जाने दिया गया। दोनों पिकेट पर पुलिसकर्मियों को पता नहीं चल पाया कि वाहन में डीआइजी बैठे हैं। राजपुर रोड स्थित डायवर्जन पिकेट पर तैनात हेड कांस्टेबल जयभगवान गिरी, कांस्टेबल हिमांशु, कांस्टेबल विजय भास्कर, कांस्टेबल नवीन कुमार। प्रिंस चैक पिकेट पर कांस्टेबल आशीष नैनवाल, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल संदीप राठी, कांस्टेबल अनूप कुमार तैनात थे। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि त्योहार के दौरान और ठंड के मौसम में चोरी जैसे अपराध बढ़ जाते हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस का रात्रि डड्ढूटी में मुस्तैद रहना जरूरी है। इसकी जांच के लिए रात को शहर में निकला था। पुलिसकर्मी अपनी डड्ढूटी के प्रति मुस्तैद दिखे। इसलिए उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.