बड़ी खबर- पार्षद प्रकाश धामी की हत्या का मास्टरमाइंड पूर्व सभासद गिरफ्तार

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। पार्षद प्रकाश धामी हत्याकाण्ड के मामले में फरार चल रहे मास्टर माइंड पूर्व सभासद राजेश गंगवार को पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र से गिरफ्तारकर लिया है। हालाकि बताया जा रहा है कि गंगवार खुद पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करने पहुंचा था। मामले में एक शूटर को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें 12 अक्टूबर को भदईपुरा में पार्षद प्रकाश धामी की कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। कई दिनों तक लम्बी छानबबीन के बाद पुलिस ने हत्याकाण्ड के मामले में अलीगढ़ से एक शूटर राजकुमार उर्फ बिट्टू उर्फ अभिषेक पुत्र जयपाल को पिछले दिनों गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस छानबीन में पता चला था कि हत्याकाण्ड को रंजिश के चलते पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसके भाई अन्नू गंगवार ने शार्प शूटरों को चार लाख की सुपारी देकर अंजाम दिया था। हत्याकाण्ड का मास्टर माइंड पूर्व सभासद राजेश गंगवार उसका भाई अन्नू गंगवार और तीन अन्य अभी भी फरार चल रहे थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कल ही राजेश गंगवार और अन्नू गंगवार के घर पर गैर जमानती वारंट चस्पा किया था। राजेश गंगवार का हत्याकाण्ड में नाम सामने आने के बाद से ही उसके परिवार के अन्य सदस्य भी फरार थे और घर पर ताला लगा हुआ है। धामी की हत्या के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने बीती देर रात नाटकीय ढंग से हत्याकाण्ड के मास्टर माइंड राजेश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रें के मुताबिक पुलिस का लगातार दबाव बढ़ने के चलते राजेश गंगवार हाईाकेर्ट की शरण में गया वहां से राहत नहीं मिलने के काारण उसने कुछ लोगों की मदद से बीती रात काशीपुर क्षेत्र में पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस फिलहाल राजेश गंगवार से पूछताछ कर रही है। मामले में अभी राजेश का भाई और अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.