मेयर ने किया हाॅटमिक्स सड़क निर्माण का निरीक्षण
रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने मुख्य बाजार में यु( स्तर पर चल रहे हाॅट मिक्स सड़क निर्माण कार्यों का देर रात स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होनंे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। बता दें नगर निगम की ओर से मुख्य बाजार के सौंदर्यीकरण का काम पिछले कई महीनों से चल रहा है। नाला और आकर्षक टाइल्स युत्तफ फुटपाथ निर्माण के बाद अब सड़कों को हाॅट मिक्स करने का काम दिन रात किया जा रहा है। बीती रात मुख्य बाजार की मेन रोड पर प्रिंस होटल से बाटा चैक तक चल रहे हाॅट मिक्स डामरीकरण का मेयर राम पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होनंे निर्माण करा रहे ठेकेदार को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। मेयर रामपाल ने कहा कि मुख्य बाजार का सौंदर्यीकरण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह रूद्रपुर बाजार के व्यवस्थित और सुंदर देखना चाहते हैं इसीलिए इस काम पर उनका पूरा फोकस है। मेयर ने कहा कि जनता ने उन्हें मेयर बनाकर जो डड्ढूटी सौंपी है उस डड्ढूटी को निभाने में वह कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहते हैं, इसी लिए दिन हो या रात वह हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। मेयर ने कहा कि जो विकास कार्य कराये जा रहे हैं वह जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है उसे वह किसी भी सूरत में बर्बाद नहीं होने देंगे। विकास के पैसे को जनहित में ही खर्च किया जायेगा। मेयर रामपाल ने कहा मुख्य बाजार में हाॅट मिक्स सड़कों का निर्माण होने से अब व्यापारियों को धूल से निजात मिलेगी। साथ ही मुख्य बाजार अब नये स्वरूप में नजर आयेगा। इसका न सिर्फ व्यापारियों को बल्कि बाजार में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार के साथ साथ वार्डों में मूलभूत सुविधायें ंउपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। वार्डों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप धरातल पर उतारे जायेंगे। उन्होंने कहाजिन उम्मीदों के साथ जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया है उन उम्मीदों को पूरा किया जायेगा। शहर को विकास का माॅडल बनाने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सोनू अनेजा ने कहा मुख्य बाजार का सौंदर्यीकरण कराकर मेयर रामपाल सिंह ने शहरवासियों को दिपावली का तोहफा दिया है। उन्होनंे कहा कि आज बाजार का जो स्वरूप बदला है वह मेयर रामपाल की विकास परक सोच का ही परिणाम है। उनकी विकास की सोच की बदौलत आज रूद्रपुर हाईटैक शहर में तब्दील होता जा रहा है। इस दौरान नगर निगम के वर्क एजेंट मनोज गहतोड़ी और जसवीर ने कहा कि हाॅट मिक्स सड़क निर्माण का काम यु( स्तर पर किया जा रहा है ताकि व्यापारियों को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि निर्माण पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। सड़क को मजबूत और टिकाउ बनाने के लिए पहले डीबीएम की लेयर डाली जा रही है। उसके बाद फिनिशिंग के लिए एक और लेयर डाली जायेगी। इस दौरान मेयर प्रवत्तफा हरीश चैधरी भी मौजूद थे।