पार्षद प्रकाश धामी हत्याकाण्ड: फरार पूर्व सभासद के घर पर वारंट चस्पा

0

रूद्रपुर। पार्षद प्रकाश धामी हत्याकाण्ड के मामले में फरार चल रहे पूर्व सभासद राजेश गंगवार और अन्नू गंगवार के घर पर पुलिस ने गैर जमानती वारंट चस्पा कर दिया है। इसके बाद पार्षद की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस उसके खिलाफ कुर्की कार्रवाई के लिए न्यायालय में अपील करेगी। बता दें 12 अक्टूबर को भदईपुरा में पार्षद प्रकाश धामी की कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। कई दिनों तक लम्बी छानबबीन के बाद पुलिस ने हत्याकाण्ड के मामले में अलीगढ़ से एक शूटर को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस छानबीन में पता चला था कि हत्याकाण्ड को पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसके भाई अन्नू गंगवार ने शार्प शूटरों को चार लाख की सुपारी देकर अंजाम दिया था। हत्याकाण्ड का मास्टर माइंड पूर्व सभासद राजेश गंगवार, उसका भाई अन्नू गंगवार और दो अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक पूर्व सभासद और अन्य आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। आज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर राजेश गंगवार और अन्नू गंगवार के घर पर गैर जमानती वारंट जस्पा किया। राजेश गंगवार का हत्याकाण्ड में नाम सामने आने के बाद से ही उसके परिवार के अन्य सदस्य भी फरार हैं और घर पर ताला लगा हुआ है। पुलिस ने भी घर के गेट पर एक ताला लगाया है। फिलहाल पुलिस राजेश और उसके भाई की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों की तलाश में यूपी सहित अन्य राज्यों में भी दबिशें दी जा रही है। एनबीडब्लयू के नोटिस चस्पा होने के बाद अब पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय में अपील करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.