रम्पुरा पुलिस ने कार चालक स्मेक के साथ दबोचा
रुद्रपुर। बीती रात रम्पुरा पुलिस किच्छा रोड भदईपुरा के पास से चैंकिग के दौरान कार चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहंुचे सीओ की मौजूदगी में तलाशी लेने पर स्मेक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया।पकड़ा गया आरोपी को हल्द्वानी से जेल से कोरोना काल के दौरान छोड़ दिया था और उसे 29सितंबर को जेल में पहंुचना था।कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि गुरुवार की रात रम्पुरा चैकी प्रभारी केजी मठपाल के नेतृत्व में पुलिस किच्छा रोड भदईपुरा के पास चैंकिग कर रही। इसी दौरान एक कार सवार को पुलिस ने रोकने का संकेत दिया तो वह दो वाहनों की आड़ में कार से भागने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। उन्हांेने बताया कि पुलिस को उसके पास स्मेक होने की आशंका होने पर सीओ को सूचना दी। सूचना पर सीओ मौके पर पहंुचे। सीओ की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास स्मेक बरामद हई। उन्होंने बताया कि स्मेक करीब 9ग्राम मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कल्लू पुत्र फूल चन्द्र निवासी रम्पुरा बताया। उसके खिलाफ मुकप्रा दर्ज के बाद उसे जेल भेजने को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि कल्लू पहले बाइक चोरी के मामले में जेल में बेद था और उसे जेल से कोरोना काल के दौरान रिहा कर दिया था।उसे 29सितंबर को जेल में वापस जाना था,मगर वह जेल नहीं गया। उसकी पुलिस तलाश भी कर रही थी। उधर चैकी प्रभारी मठपाल ने बताया कि कल्लू बहेडी क्षेत्र से स्मेक लाकर यहां बेचता है। टीम में आसिफ हुसैन व हरि किशन शामिल रहे।