जंगल में लकड़ी लेने गया ग्रामीण भालू के हमले में घायल
नानकमत्ता। जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने गंभीर हालत के चलते घायल को उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम भूड झाला निवासी जसवंत सिंह पुत्र रूड सिंह बृहस्पतिवार को दोपहर को हंसपुर के जंगल में लकड़ी बीनने गया था। इसी दौरान पीछे से भालू ने हमला कर दिया ग्रामीण जमीन पर गिर गया और भालू ने उसे दबोच लिया उसने संघर्ष करते हुए अपने को बचाने के लिए आवाज कर शोर शराबा कर दिया। शोर की आवाज सुनकर पास में लकड़ी बीनने ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो भालू भाग गया और उसकी जान बच गई। भालू ने ग्रामीणों को बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीण के चेहरे तथा पैर बुरी तरह नोच दिये। भालू की हमले की सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, ग्रामीण की गंभीर हालत को देखते परिजनों ने आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी सुशीला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।