गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर युवाओं नें जताया विरोध
रूद्रपुर। अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के तत्वाधान में ‘पूछता है भारत’ अभियान के तहत आज युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व व कांग्रेस जिला सचिव चंद्रशेखर ओझा के संचालन में एकत्र दर्जनों युवाओं नें अनेकों चैपहिया गाड़ियों पर स्टीकर लगाए। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु ने कहा कि पूरे देश के युवा आज बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। साल 2016 में उच्च शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी की दर 47.1 प्रतिशत थी। वहीं, 2017 में यह 42 प्रतिशत और 2018 में 55.1 प्रतिशत थी। यानी 2019 में सबसे खराब दौर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 20 से 29 साल के ग्रेजुएट युवाओं में बेरोजगारी की दर 42.8 पहुंच गई है जो भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है। केंद्र की भाजपा सरकार की नोटबन्दी जैसी गलत नीतियों नें देश की अर्थव्यस्था को बर्बाद कर दिया है। कांगेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरदस्ती काले कानूनों को किसानों पर थोपने का काम किया है। अगर इन्हें वापस नहीं लिया गया तो कृषि कानून व बिजली बिल 2020 किसान व आम जनता को बर्बाद करने का काम करेंगे। वहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां व काॅर्पाेरेट घराने मालामाल होंगे। सरकार का नया मंडी कानून प्राइवेट कंपनियों को तमाम कृषि उपज को पूरे देश में कहीं भी बेरोकटोक खरीदने-बेचने की खुली छूट देता है। वे ही मनमर्जी के भाव तय करेंगी। श्री गाबा नें कहा कि पूरा थोक व खुदरा व्यापार इनकी मुट्टòी में होगा। ये कंपनियां आढ़तियों के मुकाबले हजारों गुणा बड़ी व ताक तवर व्यापारी हैं। इनका विदेशी कंपनियों से भी गठजोड़ हैं। अब भाजपा सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन करके अनाज, दाल, आलू, प्याज, वनस्पति तेल व तिलहन का स्टाॅक असीमित मात्रा में जमा करने की इजाजत दे दी है। इससे जमाखोरी व काला बाजारी बढ़ेगी। अनुबंध खेती में फार्म सर्विस के नाम पर कंपनी किसान को खाद, बीज, दवाई और नकदी उधार देगी। केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद करनें का कार्य किया है। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ सचिव अभिजीत पाठक कांग्रेस जिला सचिव चंद्रशेखर ओझा डब्लू, विशाल मलिक, राजेश तनेजा, सचिन, अर्पित सहित दर्जनों युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।