उत्तराखंड में कुंभ मेले के आयोजन पर गरमायी सियासत
कुंभ से लोगों में उत्साह पैदा होगा,अखाड़ो से प्रार्थना करेंगेः हरदा
देहरादून(दर्पण ब्यूरो)। एक ओर जहां कोरोना महामारी के कहर से लोग जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं वहीं जान है तो जहां है, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, फेस मास्क, दो गज की दूरी है जरूरी जैसे जनजागरूकता के संदेशों को लेकर निरंतर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है वहीं अब उत्तराखंड में आगामी कुंभ 2021 के भव्य आयोजन को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले में कोरोना महामारी को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव साझा किये है। हांलाकि उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के बयान पर पलटवार किया है। उन्होने कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित करने के निर्णय को औचित्यहीन बताया साथ ही राज्य सरकार पर संसाधनों की कमी को पूरा करने में विफल करार दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि देवभूमि में पर्यटन के बाद अब धार्मिक पर्यटन का मुख्य केंद्र महाकुंभ में देश विदेश के करोड़ों भक्त शामिल होकर मोक्षदायिनी गंगा में डुबकी लगाने हरिद्वार आते है। लेकिन कोरोना महामारी के बीच जनभावनाओं के अनुरूप सावधानीपूर्वक पूर्ण कुंभ का आयोजन किया जाना चाहिये। बकौल श्री रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भाजपा नेता और उत्तराऽंड सरकार के वरिष्ठतम् मंत्री श्री मदन कौशिक जी, मेरे एक बयान से बौऽलाये हुये लगते हैं। मैंने इतना भर कहा कि, हमको कुंभ को जिस रूप में हमको ये न्यामत मिली है, उस रूप में ही आयोजित करना चाहिये और व्यवस्थाएं हम ऐसी कर सकते हैं कि उसमें भी ऽुलकर के कुंभ आयोजित हो सकता है, ताकि हजारों लोगों की रोजी-रोटी और साथ-साथ करोड़ों लोगों की श्रद्धा, दोनों की आपूर्ति हो सके। मदन कौशिक जी ने मुझसे कह दिया कि आप अखाड़ो से बात कर लीजिये। अरे ये सरकार का दायित्व है, अखाड़ो का आशीर्वाद लेना और हम भी अखाड़ो से प्रार्थना करेंगे कि सरकार कोई सुझाव लेकर आती है, तो उसको अपना आशीर्वाद दे दें और मैं सभी श्री अखाड़ो का आदर करता हूं, लेकिन आपने कुंभ और अखाड़ो की आड़ में पूर्ण कुंभ जैसे कोई विकास के कार्य करवाये नहीं हरिद्वार के अंदर और सारे कुंभ क्षेत्र में जिसमें हमारा देवप्रयाग तक सम्मिलित है तो विकास से वंचित है इस समय, जो कुंभ के समय में होता था, आप उससे बचना चाहते हैं, उसको छिपाना चाहते हैं, तो हरीशरावत आपको ऐसा नहीं करने देगा, हम उसको उजागर करेंगे। मैंने सरकार से कहा कि आप पर्यटन ऽोलिये, आज पर्यटकों से उत्तराऽंड गुलजार है, अच्छा लग रहा है, लोगों को ऽुशहाली आयी, निराशा हटती जैसी दिऽ रही है, कुंभ से लोगों में और ज्यादा उत्साह पैदा होगा। हां सरकार में इतनी ताकत होनी चाहिये कि आप रेगुलेटेड तरीके से कुंभ को आयोजित कर सकें और उसके लिये अपने किसी अधिकारी को भेज दीजिये, मैं उनके साथ रोड मैप बनाने के लिये तैयार हूं।