अमेरिका में पलट सकती है बाजी: कांटे के मुकाबले में डोनाल्ड ट्रम्प से आगे निकले बाईडन
न्यूयार्क/नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है। पहले ट्रंप आगे चल रहे थे अब बाइडेन ने बढ़त बना ली है। दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने अपने विरोधियों पर चुनावों में धांधली करने का आरोप भी लगाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दर्जनों नाराज समर्थकों ने डेट्राॅइट और फीनिक्स में मतगणना केंद्रों पर धावा बोल दिया क्योंकि दो प्रमुख राज्यों में उनके खिलाफ वोटिंग देखी जा रही है। हजारों ट्रम्प विरोधी प्रदर्शनकारियों ने अभी भी अनिर्णित मतपत्रों के पूर्ण मिलान की मांग की हुई है और इसी को लेकर ट्रंप और बाइडेन के समर्थकों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।अमेरिकी चुनाव को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हुई है और अभी भी ट्रंप और बाइडेन के बीच मुकाबले की स्थिति देखी जा रही है। 264 सीटों पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन जीत गए हैं और 214 सीटों पर वर्तमान राष्ट्रपति डाॅनल्ड ट्रंप की जीत हो चुकी है। मिशिगन में अभी वोटिंग चल रही है और यहां पेंच अभी भी फंसा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर भारत की भी नजरें लगी हुई हैं और इस बात पर कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बाईडेन राष्ट्रपति बनते हैं तो क्या भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा? जैसा कि सब जानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के अच्छे दोस्त हैं और उनकी पीएम मोदी के साथ भी अलग तरह की केमिस्ट्री है। क्या यही सूरत बाइडेन के आने पर भी बनी रहेगी, ये एक बड़ा सवाल है।अमेरिकी चुनाव में अचानक से स्थिति बदलती दिखाई दे रही और मिशिगन की काउंटिंग में डाॅनल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन से आगे निकलते दिख रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों में ट्रंप आगे चल रहे हैं जबकि अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मिशिगन में जो बाइडेन आगे चल रहे हैं। इस तरह यहां स्थिति फंसी हुई दिखाई दे रही है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य की सीनेट के लिए चुनाव जीत लिया है। खास बात यह है कि वह संयुत्तफ राज्य अमेरिका में पहली बार ट्रांसजेंडर के रूप में इस मुख्य पद पर आसीन हुईं हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की चुनावी सफलता की कामना करते हुए उनके पैतृक गांव थुलेसेंद्रपुरम ;तमिलनाडुद्ध में उनके पोस्टर लगाए गए हैं। हैरिस चुनाव में अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन की साथी हैं। डोनाल्ड ट्रंप के पास इस वत्तफ 214 इलेकटोरल काॅलेज वोट हैं और उन्हें 56 वोट की दरकार है। जिन चार राज्यों में ट्रंप लीड कर रहे हैं, अगर वो वहां जीत भी जाते हैं तो उन्हें सिर्फ 54 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे और उसे 214 में जोड़ लिया जाये तो कुल 268 सीटें ही होती हैं जो 270 से कम हैं। बाइडेन को जीत के लिए सिर्फ 6 वोटों की जरूरत है। नेवादा में बाइडेन लीड कर रहे हैं। अगर बाइडेन नेवादा जीत लेते हैं तो उनके खाते में सीधे 6 वोट आ जाएंगे और फिर वो बहुमत का आंकड़ा छू लेंगे और फिर उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा।संयुत्तफ राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवत्तफा स्टीफन दुजारिक ने कहा कि वह इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर रखी जा रही है। सीएनएन न्यूज के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जो बाइडेन को 50।5 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 48 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं अगर वोटों के आंकड़े की बात करें तो जो बाइडेन ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। जो बाइडेन को अबतक सात करोड़ 15 लाख 97 हजार 485 वोट मिले हैं। वहीं ट्रंप को 6 करोड़ 80 लाख 35 हजार 427 वोट मिले हैं। नतीजों में धांधली को लेकर एकतरफ ट्रंप समर्थक हंगामा कर रहे हैं तो वहीं ट्रंप की टीम ने मिशिगन, विस्काॅन्सिन और जाॅर्जिया समेत कई राज्यों में नतीजों के खिलाफ केस किया है।टीम बाइडेन ने समर्थकों से आर्थिक मदद की मांग की है ताकि लंबी कानूनी लड़ाई चली तो मदद मिल सके। जो बाइडेन कैंपेन टीम का कहना है कि ट्रंप मतगणना रोकने की कोशिश करते हैं तो लीगल टीम उसके लिए तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है और इसक चलते माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पद की लड़ाई लंबी खिंचने वाली है। इसके चलते अब टीम बाइडेन ने अपने समर्थकों से आर्थिक मदद की अपील की है। अमेरिका में स्विंग स्टेट में हालांकि जाॅर्जिया में पेंच फंस गया है लेकिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन बहुमत के बहुत करीब पहुंच गए हैं। स्विंग स्टेट के 13 राज्यों में से 7 में जो बाइडेन को जीत मिलती नजर आ रही है और इसके चलते माना जा रहा है कि अब बाइडेन के हाथ अमेरिका की सत्ता लगने वाली है। हालांकि जाॅर्जिया में मेल बैलेट पर सवाल उठ रहे हैं और यहां नतीजा आना अभी बाकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच नतीजों से पहले ही जो बाइडेन ने बड़ा एलान किया है। जो बाइडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह सबसे पहले पेरिस क्लाइमेट डील में फिर शामिल होने का फैसला करेंगे। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने नतीजों के आखिरी वत्तफ में ट्रंप के चुनावी पैंतरों पर हमला बोला है। कमला हैरिस ने कहा है हम लोग इस बात पर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि हरेक वोट गिना जाएगा। हम आखिरी वत्तफ तक मांग करेंगे कि हरेक वोट गिना जाए।