हिंदू जागरण मंच ने फूंका प्रशासन का पुतला

0

काशीपुर। अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को रोड से जबरन उठाकर राइस मिल में बंधक बनाते हुए तमंचे की नोक पर उसके साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोशित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज टांडा तिराहे के समीप पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। घटना से आक्रोशित हिजामं कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते 18 सितंबर को संबंधित थाने में आरोपियों के विरु( तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस कार्यवाही की बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। ज्ञातव्य है कि रेहमापुर जसपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र हरफूल सिंह जब गाड़ी से कहीं जा रहा था इसी दौरान गूलर भौजी जसपुर निवासी नईम पुत्र अशरफ अली ने अपने अज्ञात साथियों के साथ गाड़ी रोककर उसमें तोड़फोड़ करते हुए तमंचे की नोक पर पुष्पेंद्र को अपनी राइस मिल में बंधक बना लिया। इस दौरान अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी तरह मारपीट की गई एवं मुंह खोलने के एवज में आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। निजाम कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पहले ही दिन से पुलिस का बर्ताव आरोपियों को संरक्षण देने वाला रहा। हिजाम कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि हाई कोर्ट द्वारा आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त होने के बाद भी आज तक संबंधित थाना पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। कार्यकर्ताओं ने साफ किया कि मारपीट के इस मामले में जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करने वालों में हिजाम के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, खंड संयोजक विजेंद्र चैहान, निष्कर्ष शर्मा, हरि सिंह, अशोक, हरि शंकर, अमनदीप, रिंकू, मोहित, राज कुमार, योगेंद्र, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, रणवीर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.