तहसीदार ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
रुद्रपुर। तहसीलदार अमृता शर्मा ने आज शहर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं पुष्टाहार वितरण का जायजा लिया। इस दौरान अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बजट के अभाव में राशन वितरण न होने की शिकायत की। तहसीलदार अमृता शर्मा आज ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में रजिस्टर चेक किये। उन्होंने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और नवजात शिशुओं को बांटे जाने वाले पुष्टाहार की जानकारी भी ली। इस दौरान पता चला कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को पिछले कई माह से वेतन, भवन किराया और पोषाहार के लिए मिलने वाली धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है। कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पिछले कई महीनों से उधार लेकर पोषाहार का वितरण कर रही है। तहसीलदार ने इस सम्बंध में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर दो विवेकनगर के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 9 में तहसीलदार ने किशोरियों को पोषाहार भी वितरित किया।
होम आइसोलेशन के नियमों की अनदेखी पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच होम आइसोलेशन के नियमों की अनदेखी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस को दी तहरीर में होम आइसोलेशन के इंचार्ज प्रमेंद्र तिवारी ने बताया कि ढकिया नंबर 1 कुंडेश्वरी निवासी गुरुताज पुत्र अज्ञात की पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने पर 20 अक्टूबर को राजकीय चिकित्सालय में उसका सैंपल लिया गया। 3 दिन बाद यानी 23 अक्टूबर को रिपोर्ट आने पर वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 नवंबर तक उसे होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। होम आइसोलेशन के इंचार्ज प्रमेंद्र तिवारी का आरोप है कि 4 नवंबर को जब उन्होंने फोन पर आइसोलेट किए गए व्यक्ति से वार्ता की तो पता चला कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिलासपुर गया हुआ था। वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच सरकार के निर्देशों की अनदेखी तथा राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर होम आइसोलेशन इंचार्ज ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की दरख्वास्त की। इंचार्ज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।