रास्ता बंद करने आये रेलवे के अधिकारियों का किया घेराव
रूद्रपुर। रेलवे पटरी से होते हुए ओमेक्स से छतरपुर जाने वाले मार्ग को बंद करने की कार्रवाई करने आये रेलवे के अधिकारियों को आज ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए घेर लिया। हंगामे की सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम भाजपाई और कांग्रेसी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होनंे रेलवे की कार्रवाई का विरोध किया। काफी देर तक जद्दोजहद के बाद रेलवे अधिकारियों ने दो माह में समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। बता दें ओमेक्स से रेलवे क्रासिंग होते हुए छत्तरपुर जाने वाले मार्ग का ग्रामीण लम्बे समय से उपयोग कर रहे हैं। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। क्यों कि यह मार्ग रेलवे क्रासिंग से होकर जाता है, जिसके चलते रेलवे विभाग इसे बंद करने की तैयारी कर रहा है। आज इसी सिलसिले में रेलवे के इंजीनियर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मार्ग को बंद करने की कार्यवाही की भनक लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्र्रामीण एकत्र हो गये उन्होंने रेलवे की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल कई कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गये। साथ ही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा समेत तमाम कांग्रेसी भी मौके पर आ धमके। भाजपा कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों का घेराव करते हुए कार्रवाई पर विरोध प्रकट किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने मामले को लेकर फोन पर जिलाधिकारी से भी वार्ता की। जिलाधिकारी से वार्ता के बाद मौके पर नायब तहसीलदार भरत लाल भी पहुंच गये। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि इस मार्ग का उपयेाग वर्षों से आने जाने के लिए किया जा रहा है। मार्ग बंद करने से हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि मार्ग को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जायेगा। विरोध कर रहे लोगों की काफी देर तक रेलवे अधिकारियों से वार्ता हुई। अधिकारियों का कहना था कि उनके हाथ में कुछ नहीं है वह सिर्फ आदेश का पालन करने आये हैं। विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने दो माह तक मार्ग बंद करने की कार्रवाई को स्थगित करते हुए कहा कि दो माह में समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मामला उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा। उच्चाधिकारियों के स्तर से यहां पर फाटक लगाने के आदेश मिले तो रास्ते को बंद करने के बजाय यहां पर फाटक लगाया जायेगा। इस दौरान मौके पर ठाकुर जगदीश सिंह, पार्षद मोहन खेड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरबाज सिंह, कुंवर पाल सिंह, केशव शर्मा, योगेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह भंडारी, संजय सिंह, रेखा रस्तौगी, राजजेश, देवेंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, लीलाधर, शैलेन्द्र सिंह, अंजू, मंजू, गीता, विमला, अनीता, प्रतिभा आदि सहित तमाम लोग मौजूदथे।