जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
रूद्रपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा तीन कृषि विधायकों के विरोध में संपूर्ण देश में जारी हस्ताक्षर अभियान के तहत आज युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने दर्जनों युवाओं के साथ जबरदस्त हस्ताक्षर अभियान चलाया |युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु ने बताया कि किसान विरोधी 3 कृषि विधायकों को वापस लेने के उद्देश्य से केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में दो करोड़ हस्ताक्षर एकत्रित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है| इस अभियान के अंतर्गत दो करोड़ किसानो व कृषि कामगारों के हस्ताक्षर से युक्त एक व्यापक ज्ञापन 19 नवंबर को राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है । आज युवा कांग्रेस की जिला इकाई ने रुद्रपुर से व्यापक अभियान की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में किसानों व कृषि कामगारों से एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन फार्म भी भरवाए जाएगा । तत्त्पश्चात इन ज्ञापनों को पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा, जहां से यह सीधे महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित किये जायेंगे।कांगेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज पूरे देश में केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध प्रचण्ड स्तर पर पहुंच गया है। देश के किसान कृषि विरोधी 3 अध्यादेशो के लागू होने से अपने ही खेतों में गुलाम बन जाएंगे और किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। ऐसे में केंद्र सरकार को जगाने के लिए दो करोड़ किसानों का यह हस्ताक्षर अभियान एक ऐतिहासिक आंदोलन साबित होगा और इसी आंदोलन से देश के किसान जागृत हो उठेंगे । आने वाले चुनावों में भाजपा की जनविरोधी सत्ता को उखाड़ फेंकने में देश के किसान व युवा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इस दौरान विजय मंडल, बंटी मंडल, अभिजीत पाठक, साधन विश्वास, छोटेलाल गंगवार, मिठई लाल प्रजापति, सुनील पाल, राजू बाल्मीकि, अशोक रावत, शहजाद भाई, राकेश यादव, राजेश कुमार सिंह, अर्पित मुंजाल, राजेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, विकास विश्वास, गौतम घरामी, अमित बिश्नोई, आदि सहित दर्जनों युवा कांग्रेसी उपस्थित थे