जिला अस्पताल की एएनएम के गले से बदमाशों ने झपटी सोने की चेन
रुद्रपुर। जिला अस्पताल में तैनात एएनएम के गले से बाइक सवार बदमाशों ने तीन तोला सोने की चेन झपट ली। पीड़िता ने आवास विकास चौकी पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। इंदिरा कालोनी निवासी दीपा जोशी पत्नी एचएन जोशी जिला अस्पताल में एएनएम है। रविवार को पल्स पोलियो अभियान की डयूटी के बाद वह रात को अपनी भतीजी के साथ पैदल ही घर को जा रही थी। जैसे ही वह नैनीताल हाइवे पर पीएसी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। यह देऽ उन्होंने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। सूचना पर आवास विकास चौकी पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस दौरान दीपा जोशी ने बताया कि चेन तीन तोले की है। बाद में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आवास विकास चौकी प्रभारी धीरज वर्मा ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्रतार कर चेन बरामद कर लिया जाएगा। बता दें कि एएनएम दीपा जोशी के पति एचएन जोशी पुलिस महकमे में उप निरीक्षक हैं। फिलहाल वह एनएच मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी टीम में हैं।