सिपाहियों पर हमला करने वाले तीसरा आरोपी गिरफ्तार
गदरपुर( दर्पण संवाददाता)। गश्त के दौरान सकैनिया पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इससे पूर्व पुलिस द्वारा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जैसा की विदित हो कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे थाना गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत सकैनिया पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल उमेश जोशी अपने साथी सिपाही राकेश प्रसाद के साथ बाइक संख्या यूके 05ए-6904 से गश्त पर जा रहे थे। गश्त के दौरान दोनों पुलिसकर्मी करीब पौने नौ बजे ग्राम कुईखेडी-खुशालपुर रोड स्थित श्मशान घाट के पास पुलिया पर पहुंचे तो खुशालपुर की तरफ से एक बिना नंबर की बाइक पर आ रहे तीन युवकों को देखकर सिपाहियों ने उनको रोकने का इशारा किया जिस पर बाइक को वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने वाले युवकों ने सिपाहियों की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके परिणाम स्वरूप सिपाही उमेश जोशी का मोबाइल और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। सिपाहियों ने जब बाइक सवार युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो एक युवक ने सिपाहियों को जान से मारने की नीयत से तमंचे से दो राउंड फायर झोंक दिया और दूसरे युवक ने सिपाहियों पर पाटल से हमला करने की भी कोशिश की जिस पर सिपाहियों ने खुद को बाल बाल बचाया, इस बीच हमलावर युवक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। सिपाही उमेश जोशी की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी सुराग असी तेज कर दी। देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मैं सिपाहियों पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों में से ग्राम अज्जू वाला, थाना मिलक् खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक आरोपी पिंटू उर्फ रोडी एवं दूसरे आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र स्वरूप सिंह को उनके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पिंटू उर्फ रोडी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस एवं एक पाटल तथा सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया था। पुलिस द्वारा सिपाहियों पर हमला करने वाले फ़रार चल रहे तीसरे आरोपी जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम अज्जू वाला, थाना मिलक खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और मंगलवार को मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया है।