करोना महामारी के कारण इस बार नहीं लगेगा दीपावली मेला
नानकमत्ता। प्रसि( बंदी छोड़ दिवस मेला इस बार कोरोना महामारी के कारण नहीं लगेगा। दीपावली मेला ना लगने के कारण इस बार बाजार में रौनक नजर नहीं आएगी। प्रशासन लगातार बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर रिक्स नहीं लेना चाहता है। इसी लिए इस बार मेला रद्द किया गया है। बता दें 15 दिवसीय दीपावली मेले में लाखों नानक पंथी आते थे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी व प्रशासन ने इस बार फैसला लिया है कि दीपावली पर्व पर बंदी छोड़ दिवस पर दीपावली मेला नहीं लगेगा। कोरोना महामारी के चलते गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में बन्दी छोड दिवस पर लगने वाला प्रसि( ऐतिहासिक दीपावली मेला इस बार नहीं लगेगा। पुलिस प्रशासन के साथ प्रबंधन कमेटी की बैठक में मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। रविवार को थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह के साथ गुरुद्वारा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत अनलाॅक छह धार्मिक कार्य कार्यक्रमों में 200 लोगों की मिली छूट को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने इस वर्ष दीपावली मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में कोई भी दुकान,फड, झूला सर्कस या खेल तमाशा नहीं लगेगा। सिर्फ वही दुकान जो पहले से है वही रहेंगे। प्रबंधन कमेटी ने संगत से कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए घर में ही रहकर दीपावली पर मनाने की अपील की है। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर बलदेव सिंह चीमा, रणजीत सिंह राणा आदि सदस्य मौजूद थे।