मुझे भी हुआ था कुछ ऐसा ही दर्द: स्टिंगबाजी के गर्भ से पैदा हुई भाजपा सरकार

0

सीएम के बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत का जोरदार हमला
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से लगाए आरोपों का जवाब तो दिया ही, साथ ही उन्हें नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से भाजपा में गए उज्याड़ू बैलों को नियंत्रण में रखा वह प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते रोज स्टिंगबाज के साथ संबंधों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा था। फेसबुक पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पलटवार करते हुए लंबी पोस्ट डाली। उन्होंने कहा कि स्टिंगबाज को मुख्यमंत्री से संबंधित केस में विधिक सहायता देने वाले कांग्रेस से जुड़े कपिल सिब्बल लब्ध-प्रतिष्ठित अधिवत्तफ़ा हैं। उन्होंने अपना धर्म निभाया। इस मामले को मुझसे जोड़ना पूरी तरह गलत है। स्टिंगबाज के कलाकार के साथ उनका नहीं, बल्कि भाजपा के नेताओं का गहरा रिश्ता है। इस कलाकार ने उनका स्टिंग किया था, जिसके आधार पर मेरी सरकार बरखार्स्त हुई व राजनीतिक अस्थिरता आई। वर्तमान भाजपा सरकार इसी स्टिंगबाजी के गर्भ से पैदा हुई है। मुख्यमंत्री को जो दर्द हो रहा है, कुछ ऐसा ही दर्द मुझे भी हुआ था। हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री वाले प्रसंग में तो कुछ रुपयों के लेन-देन का उल्लेख है, लेकिन उनके मामले में तो कुछ बातें हवाई थीं। उन पर या कांग्रेस पर गुस्सा निकालने के बजाय खतरे को समझें। राज्य की राजनीति में स्टिंगबाजों व उज्याड़ू विशेषज्ञों को आलिंगनपाश में बांधने के लिए कई बांहें अकुलाई हुई हैं। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में जो कदम हमने उठाए, वे विपक्ष धर्म के अनुरूप हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.