सड़क पर पलटा उंपर, परिचालक की मौत

0

सड़क कटिंग के दौरान खाई में गिरी जेसीबी, दो की मौत
अल्मोड़ा। हादसों के लिहाज से अतिसंवेदनशील पिथौरागढ़ अल्मोड़ा हाईवे पर एक और जिंदगी खत्म हो गई। दुर्टघना जोन कालीधार के पास तीखे ढलान पर उपखनिज से भरा डंपर असंतुलित पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर ही पलट गया। वाहन सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे हुई। डंपर यूके 04 सीए 4669 का चालक दीवान सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी भनोली डूंगरा गांव प्रातः रेता लेकर पेटशाल के लिए रवाना हुआ। पिथौरागढ़ हाईवे पर चितई से कुछ आगे डेंजर जोन कालीधार के पास तीखे ढलान वाले मोड़ पर लोडेड डंपर का संतुलन बिगड़ गया। चालक दीवान ने काफी कोशिश की लेकिन डंपर पहाड़ी से टकरा गया। फिर सड़क पर ही पलट गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर में बैठा ओखलकांडा धारी ;नैनीतालद्ध निवासी पंकज सुयाल ;25द्ध पुत्र देवीदत्त सुयाल को गहरी चोट पहुंचने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के ग्रामीणों ने आपातकालीन 108 सेवा तथा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह कार्की व कोतवाल हरेंद्र चैधरी पहुंचे। घायल चालक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसके पांव में Úैक्चर आया है। उसे और भी चोट पहुंची है। चालक को हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है।तक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताते चलें कि इससे पूर्व इसी दुर्घटना जोन पर कई लोग जान गंवा चुके हैं। स्थानीय लोगों ने चितई से पेटशाल तक वैकल्पिक सड़क की मांग उठाई थी।
सड़क कटिंग के दौरान खाई में गिरी जेसीबी, दो की मौत
बागेश्वर। सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल धरमघर-माजखेत सड़क पर सड़क कटिंग, डामरीकरण का काम चल रहा था। इस दौरान कार्य में लगी जेसीबी गहरी खाई में जा गिरी जिसमे जेसीबी आॅपरेटर समेत दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मामला धरमघर-माजखेत सड़क के चुचेर के पास शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे का है जब वहां सड़क कटिंग का काम चल रहा था। कार्य में लगी जेसीबी अचानक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में जेसीबी आॅपरेटर विमलेश ;20द्ध और कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग तीनों घायलों को 11 किमी दूर धरमघर में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेड़ीनाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दोनों मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी मिली है कि घटनास्थल पर सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त थी। इस कारण जेसीबी खाई में जा गिरी। घटना स्थल से अस्पताल भी बहुत दूर हैं। घायलों को 11 किमी दूर धरमघर में प्राथमिक इलाज के लिए ले गए। वहीं इसके बाद बेड़ीनाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.