बड़ी खबर..पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
हत्याकांड का मास्टरमाईड राजेश गंगवार अब भी फरार
रूद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में सनसनीखेज भाजपा पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का आज रूद्रपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल हत्यारापियों में पूर्व पार्षद राजकुमार ऊर्फ बिट्टू अभिषेक पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्रामी बसेरा,थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हत्याकांड के मास्टरमाईड राजेश गंगवार पुत्र गंदन लाल गंगवार निवासी भदईपुरा जिला ऊधमसिंहनगर, अन्नू गंगवार ऊर्फ मनोज ऊर्फ गुलाब सिंह पुत्र गेदनलाल गंगवार निवासी रूद्रपुर भदईपुरा जिला,दिनेश शर्मा पुत्र बाबू राम निवासी सिसैया थाना सितारगंज जिला ऊधमसिंहनगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुवर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पार्षद प्रकाश धामी की हत्या राजनीतिक रंजिश और व्यक्तिगत झगड़े के कारण की गई है।बताया जा रहा है कि पूर्व में प्रकाश धामी और राजेश गंगवार के बीच विवाद हो गया था। जबकि प्रकाश धामीके निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होने के बाद राजेश गंगवार रंजिस रखने लगा था। इस बाद राजेश गंगवार और उसके भाई अन्नू गंगवार ने मिलकर प्रकाश धामी की हत्या करनेकी योजना बनायी थी। दोनों ने अपने साथी दिनेश शर्मा पुत्रा बाबू राम निवासी सितारगंज के साथ मिलकर राज्य के वेशेवर शर्प शूटरों को पार्षद की हत्या करने के लिये चार लाख रूपये की सुपारी दी थी। इस हत्याकांड में शामिल एक शूटर राजकुमार ऊर्फ अभिषेक पुत्र जयपाल 32 वर्ष निवासी बसेरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को चिन्हित किया गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।