दहेज उत्पीड़न के अलग अलग मामलों में 19 लोगों पर केस दर्ज

0

काशीपुर- दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार पर 19 लोगों के विरु( विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। पहले मामले के बाबत पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला कटोराताल निवासी मोहम्मद उमर की पुत्री नाजरीन ने बताया कि वर्ष 2017 की 19 मार्च को उसका निकाह मोहल्ला महेशपुरा मजार के सामने वाली गली निवासी जावेद पुत्र रजा हुसैन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुआ। विवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक बीते हैं लेकिन इसके बाद पति जावेद, ससुर रजा हुसैन, सास हनीफा, देवर जमशेद व नंद चांद द्वारा 4 लाख रुपयो की नकदी व कार के लिए उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया जो अब लगभग 2 वर्ष का है। बेटे के जन्म के बाद भी ससुरालियों का जुल्म कम नहीं हुआ वह विवाहिता को तरह-तरह की यातनाएं देते रहे। इसी क्रम में बीते 27 मार्च को उपरोक्त पांचों आरोपियों ने एक राय होकर विवाहिता को एक कपड़े में धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। हालिया घटनाक्रम का जिक्र करते हुए विवाहिता ने पुलिस को बताया कि बीते 22 जुलाई को जब वह मायके में थी इसी दौरान उपरोक्त पांचों आरोपी उसके घर आ धमके। यहां भी उन्होंने दहेज की मांग कायम रखते हुए विवाहिता को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी तरह दहेज उत्पीड़न के एक अन्य मामले में मानपुर काशीपुर निवासी मुस्कान पुत्री यूसुफ ने बताया कि वर्ष 2019 की 9 अक्टूबर को उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पीपल गांव थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी दिलशाद हुसैन के पुत्र आशीष हुसैन के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। शादी में लगभग 12लाख रुपए खर्च हुए लेकिन विवाहिता का दांपत्य जीवन अधिक दिनों तक सुखी नहीं रह सका। पुलिस को दी तहरीर में विवाहिता ने बताया कि शादी के 3 माह ठीक-ठाक बीते इसके बाद उसके पति आसिफ हुसैन देवर आसिम हुसैन, तालीम हुसैन, दानिश हुसैन, ससुर दिलशाद हुसैन, सास जमीला तथा नंद मुस्कान आपस में एक राय होकर 8 लाख वाली कार व 5 लाख की नगदी के खातिर उसका बुरी तरह उत्पीड़न करने लगे। पानी जब सिर से ऊपर गुजराती बीते फरवरी माह में विवाहिता मायके आ गई। वह पंचायत के माध्यम से 21 मार्च को वापस ससुराल चली गई। इस बार भी ससुराल वालो का रवैया नहीं बदला। देवर उस पर बुरी नजर रखने लगे। विरोध करने पर बीते 25 मई को आरोपियों ने एक राय होकर विवाहिता को घर से बेघर कर दिया। हालिया घटनाक्रम के बारे में जिक्र करते हुए विवाहिता ने बताया कि बीते 13 सितंबर को जब वह मायके में मौजूद थी इसी दौरान उपरोक्त आरोपी उसके घर आ धमके और तलाक की धमकी देने लगे। परिजनों ने जब समझाने की कोशिश की तो आग बबूला आरोपियों ने जमकर मारपीट की और तलाक की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इस मामले में पुलिस ने उपरोक्त सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। इसी तरह दहेज उत्पीड़न के एक और मामले में मोहल्ला आर्य नगर निवासी कैलाश चंद्र की पुत्री नेहा रस्तोगी ने ससुरालियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। इस मामले में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरु( विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि अजीत नगर गांधी नगर दिल्ली निवासी पति गोपाल रस्तोगी, ससुर दिनेश रस्तोगी, सास पूनम रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, पायल रस्तोगी, नरेंद्र रस्तोगी ,मीनिंग रस्तोगी ने आपस में एक राय होकर दहेज की खातिर उसका जीना दुश्वार कर दिया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज कम लाने को लेकर उसके साथ उपरोक्त आरोपियों द्वारा बुरी तरह मारपीट करते हुए उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दहेज उत्पीड़न के तीनों ही मामलों में पुलिस ने कुल 19 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.