आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार दबोचे डेढ़ लाख की नगदी और 4 मोबाइल बरामद

0

काशीपुर। लग्जरी गाड़ी में बैठ कर आईपीएल में सट्टðा लगाते चार लोगों को पुलिस ने दबोचकर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उनके कब्जे से लगभग डेढ़ लाख रुपयों की नकदी व 4 कीमती मोबाइल बरामद करने में सफलता पाई है। आरोपियों के कब्जे से पकड़ी गई गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया। इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। मामले का खुलासा करते हुए आज अपर पुलिस अधाीक्षक राजेश भट्टð ने बताया कि इधार कुछ दिनों से जुआ व सट्टðे की लगातार शिकायतों के मद्देनजर उनके व क्षेत्राधिाकारी के संयुत्तफ निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर संदिग्धाों के पीछे लगा दिया। एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर गठित पुलिस टीम ने टांडा उज्जैन स्थित शुगर मिल गेट के समीप घेराबंदी कर एटिगा कार संख्या यूपी 22 ए के/7430 में बैठे चार ऐसे लोगों को दबोच लिया जो मुंबई इंडियन व रायल चैलेंज बेंगलुरु के होने वाले आईपीएल मैच में सट्टðा लगा रहे थे। पुलिस की कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार सटोरियों ने अपना नाम रसूलपुर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी आले हसन उर्फ सेठ जी पुत्र इब्ने हसन, रायका इमरता थाना स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अरमान पुत्र आमिर अहमद, चक थाना स्वार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अरसी हुसैन पुत्र इश्तियाक हुसैन तथा इमरता राय थाना स्वार जनपद रामपुर निवासी जावेद पुत्र शफीक अहमद बताया। अपर पुलिस अधाीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आले हसन बुकी का काम करता था जबकि बाकी के तीनों एजेंट है। पुलिस ने जब बुकी के मोबाइल फोन की गहनता से जांच की तो आॅनलाइन डिमांड नाम की वेबसाइट का इस्तेमाल कर चारों सट्टðे के गैरकानूनी कारोबार में लिप्त पाए गए। आईडी में आॅनलाइन मैच की अपडेट, रेट, डैट, बैट हिस्ट्री व हिसाब किताब की जानकारी मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार तीनों एजेंट कमीशन बेस पर आईपीएल मैच में सट्टðा लगाने वाले लड़कों से फोन द्वारा संपर्क कर हार जीत की बैट आले हसन उर्फ सेठ जी से लगवाते थे और लेन-देन का हिसाब भी सेठ जी से करते थे। मैच खत्म होने के बाद अगले दिन काशीपुर आकर रुपयों का हिसाब किताब किया जाता था तथा अगले मैच के लिए बैट लगवाई जाती थी। पुलिस की सख्ती के आगे टूटे सटोरियों ने यह भी बताया कि आईपीएल मैच में सट्टðा लगाने के लिए उन्हें आॅनलाइन आईडी बाजपुर निवासी गुरु जी द्वारा उपलब्धा कराई गई थी। इसके अलावा बाजपुर क्षेत्र के आईपीएल मैच में सट्टðा लगाने वाले लड़कों को गुरु जी द्वारा तथा काशीपुर निवासी नीटू उर्फ पाजी द्वारा उपलब्धा कराया जाता था इसके अलावा रुपयों का लेनदेन भी उपरोत्तफ दोनों ही किया करते थे। अपर पुलिस अधाीक्षक ने बताया कि फरार चल रहे दोनों अभियुत्तफों के बारे में पड़ताल जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। गैंग का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार जावेद मलिक कांस्टेबल वीरेंद्र यादव लक्ष्मण सतीश सुरेंद्र सिंह कुलदीप सिंह शंकर टम्टा तथा एसओजी के कांस्टेबल गिरीश कांडपाल शामिल रहे।
स्टाॅक एक्सचेंज की तरह चलता है सट्टा
काशीपुर।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने आॅनलाइन आईपीएल में सट्टðा लगाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि गूगल क्रोम में जाकर एक इनलीगल साइट निकालने के बाद उसमे पासवर्ड और आईडी डालते ही डायमंड एक्सचेंज जैसे ऐप सामने आ जाते हैं। इस तरह की अधिाकांश साइटों पर गैरकानूनी ढंग से आॅनलाइन जुए का कारोबार होता है। इन्हीं साइटों को माध्यम बनाकर सटोरिए एक स्थान पर बैठकर लाखों के वारे न्यारे कर देते हैं। अपर पुलिस अधाीक्षक ने बताया कि यह सारा खेल स्टाॅक एक्सचेंज की तरह होता है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से आॅनलाइन जुआ है। बताया कि मोबाइल फोन के जरिए गैंग पकड़ में आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.