विकास के नए आयाम छू रहा है किच्छाःशुक्ला

0

किच्छा । शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही अन्य योजनाओं के लिए प्रदेश व देश की डबल इंजन की सरकार लगातार बजट आवंटित कर रही है। उक्त वक्तव्य क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम सभा नरायणपुर कोठा में विधायक निधि से बने सीसी मार्ग के लोकार्पण के अवसर पर कही। ग्रामसभा में पहुंचने पर ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक शुक्ला का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ चुके किच्छा को माॅडल डिग्री काॅलेज देकर किच्छा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए शिक्षा सबका अधिकार को सार्थक किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि 15 वर्षों से निर्माणाधीन पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल काॅलेज रुद्रपुर के लिए डबल इंजन की सरकार ने 1 महीने के अंतराल में 345 करोड रुपए की धनराशि का बजट स्वीकृत किया जिससे पूरे जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पंतनगर हवाई अîóे का विस्तार कर कार्गाे हवाई अîóा बनाने के लिए सिडकुल अटरिया मार्ग के साथ 1100 एकड़ भूमि की स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही निर्माण प्रारंभ होगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। किच्छा विधानसभा क्षेत्र का हर गांव विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी समेत सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण पाठक ने कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार किच्छा विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की गई क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला द्वारा किच्छा विधानसभा में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं जो धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। लालपुर नगला मार्ग गîक्कों में तब्दील हो गया था लेकिन पिछले जनप्रतिनिधियों द्वारा 20 सालों तक इसकी सुध नहीं ली गई लेकिन विधायक बनते ही विधायक राजेश शुक्ला ने लालपुर नगला मार्ग का नवनिर्माण के साथ ही नारायणपुर तिराहे पर भव्य सेनानी स्मारक बना कर क्षेत्र के सेनानी परिवारों का सम्मान किया है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया। विधायक निधि से सीसी मार्ग निर्माण पर ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक ने विधायक शुक्ला का आभार जताया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान पूनम प्रजापति, अंकित पाठक, रमेश पाठक, अखिलेश यादव, परमजीत सिंह,तपेश्वर, रजनीश कुमार, रामकिशोर, नानू, छेदीलाल, राजदेव, विशंभर, सरोज कुमार, विजय, शेर बहादुर, आनंद कुमार समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.