शिक्षा मंत्री पांडे ने लाखों के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
गदरपुर। शिक्षा मंत्री पांडे ने नगर पालिका क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न निर्माण में विकास कार्यों का लोकार्पण किया।बुधवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुलभ शौचालय व मेन रोड पर फाॅरएवर बुटीक का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सकैनिया मोड पर बाल्मीकि धर्मशाला में 4 लाख 75 हजार रुपये की लागत से बने सुलभ शौचालय के निर्माण कार्य एवं वार्ड नंबर 3 में गोविंद सैनी के घर तक टाइल्स रोड, वार्ड नंबर 4 में भगवती राइस मिल की दीवार से शिव मंदिर तक नाली निर्माण का कार्य, वार्ड नंबर 9 पंजाबी काॅलोनी में अहमद के घर से आस मोहम्मद के घर तक टाईल्स रोड, वार्ड नंबर 11 में राष्ट्रीय राजमार्ग से तिराहे तक सीसी रोड व अशोक कुमार के घर तक तिराहे से टाईल्स रोड एवं भोला काॅलोनी में कालू के खेत से इरफान के खेत तक टाइल्स रोड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि निर्माण में विकास कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने बताया कि पालिका सीमा में जनता के लिए सुलभ शौचालय का नितांत अभाव बना हुआ था जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता था। जनता की मांग को ध्यान में रखकर पालिका सीमा क्षेत्र में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है और जनता की सुविधा के अनुरूप निर्माण के विकास कार्यों को कराया जा रहा है। इस अवसर पर सभासद सतीश कुमार मिîक्का, )षभ कंबोज, अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह, राजेश गुंबर मिन्नी, भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया, सुभाष गुम्बर, तारिक उल्ला खान, नरेश हुड़िया, अमित शर्मा, हरपाल सिंह हितकारी, अश्वनी कुमार, सुरजीत सिंह सोनू , अभिषेक गुंबर, राकेश भुîóी, रोहित मुरारिया, अशरफ अली, चंदर खेड़ा, नासिर हुसैन, जुल्फिकार अली, उमेश गुप्ता, नबी जान, राकेश कुमार वाल्मीकि, मोबीन सिद्दीकी, जुल्फिकार अली, इंतखाब हुसैन, बड़े मियां, नासिर हुसैन, शाकिर अली, हरपाल सिंह हितकारी, सुरेश कुमार वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, डाॅ इंद्रजीत सैनी, सन्नी बत्रा, राकेश कुमार वाल्मीकि, अमित शर्मा, शराफत अली पाशा, गुलशन शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सद्दाम हुसैन, अजय डिसूजा, राकेश कुमार सिंह, रोहित मुरादिया, अशरफ अली, नामें अली, उमेश गुप्ता, फुरकान अली, जुम्मा एवं मोहम्मद यूनुस उस्मानी सहित नगर पालिका प्रशासन से जुगल किशोर गुप्ता, जयपाल शर्मा, सीताराम सिंह चैहान, एसपी गुप्ता, विजेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार आदि तमाम लोग मौजूद थे।