बाइक से भिड़ने के बाद राईफल की गोली से घायल हुआ सुरक्षा कर्मी
काशीपुर। रामनगर रोड पर चीमा चैराहे के समीप आज सुबह सड़क पार करते हुए बैंक के सुरक्षा कर्मी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टकरा गया।इस दौरान सुरक्षा कर्मी की डबल बैरल बंदूक अचानक जमीन पर गिर पड़ी और लोडेड गन से फायर हो गया। गोली सुरक्षाकर्मी के दाहिनी जांघ में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाइक चालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घायल सुरक्षाकर्मी को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक गुलरघट्टी रामनगर निवासी मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद शफीक पड़ोस में रहने वाले अनस के साथ बाइक संख्या यूके 04/9950 पर सवार होकर चेहल्लुम के मौके पर मस्जिद सजाने के लिए विद्युत झालरों की खरीदारी करने काशीपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान चीमा चैराहे के समीप सेंट्रल बैंक के सामने सड़क पार कर रहे सेंट्रल बैंक के सुरक्षा गार्ड खरमासा कुंडेश्वरी निवासी वीरेंद्र सिंह रावत पुत्र थान सिंह रावत से मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मी की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक की बेल्ट में मोटरसाइकिल की हैंडल फंसने के कारण बंदूक जमीन पर गिरी और अचानक उसमें से फायर हो गया। गोली सुरक्षाकर्मी के दाहिनी जांघ में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के घटते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से मोटरसाइकिल चालक को दबोच लिया गया। कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह फोर्स लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए चालक व उसके साथ आए एक अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर उपचार के लिए लाए गए सुरक्षाकर्मी से भी जरूरी पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक अत्यधिक रत्तफस्राव होने के कारण सुरक्षाकर्मी की हालत राजकीय चिकित्सालय में लगातार गंभीर बताई जा रही है।