कोरोना की आड़ में बने नियमों से आम जनता परेशान: हरदा

0

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सचिवालय में आम नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से भयभीत है अथवा अपनों से, यह समझना मुश्किल है। सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में में श्री रावत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते सचिवालय में आम व्यत्तिफयों के प्रवेश पर पाबंदी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह ठीक ही है कि अधिकारी सुरक्षित रहने चाहिए। इससे राज्य चलता रहेगा। भले ही इसके लिए नागरिकों को कितनी ही असुविधा क्यों न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना से सावधानी सबके लिए है। सरकार को भी इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। राज्य सचिवालय में प्रवेश तकरीबन निषि( है। कोरोना की आड़ में जिसतरह नाना प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं, उससे सामान्य व्यत्तिफ परेशान है। वह अपने जरूरी कामकाज के लिए सचिवालय में नहीं जा सकता। एक ओर पूरे देश को खोला जा रहा है। दूसरी ओर सचिवालय में प्रवेश रोका जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.