गुरुद्वारा और घर से लाखों जेवरात और नकदी चोरी

0

गदरपुर, बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारा और एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात ओं पर हाथ साफ कर लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा चोरी की घटना की जानकारी ली गई और अज्ञात चोरों की खोजबीन तेज कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्रा अंतर्गत ग्राम रतनपुरी स्थित गुरुद्वारा भवन में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर करीब 10 हजार रुपये की नगदी और करीब 60 हजार रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। गुरुद्वारे के ग्रंथी बाबा राजेंद्र सिंह को चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे ग्राम के ही निवासी अमरीक सिंह को गुरुद्वारे में चोरी होने की घटना के बारे में बताया जिस पर अमरीक सिंह ने अपने घर पहुंच कर अपनी मां महेंद्र कौर को गुरुद्वारा भवन में चोरी की घटना के बारे में बताया जिस पर महेंद्र कौर पुराने घर में पहुंची तो उनके होश उड़ गए। पुराना घर के कमरे के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखा सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था अज्ञात चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी करीब 6 लाख रुपये कीमत के 12 तोले सोने के जेवरात और 1.75 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर लिया था। गुरुद्वारा भवन और घर में हुई चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई तो थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जानकारी हासिल की। पुलिस टीम में आसपास के क्षेत्रा में अज्ञात चोरों की खोजबीन के लिए दौड़ भाग की लेकिन उनके बारे में कोई पता नहीं चला अलबत्ता पुलिस को चार संदिग्ध लोगों के अलावा एक संदिग्ध कार के घटनास्थल के इर्द-गिर्द होने के बारे में सुराग मिले हैं। थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.