बेसहारा हंसी प्रहरी को मेयर ने आवंटित किया मकान,सरकारी नौकरी का आफर छोड़ा

0

हरिद्वार। कुमाऊं विवि की होनहार, डबल एमए हंसी प्रहरी की सहायता का क्रेडिट लेने को भाजपा-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच चल रहा शह-मात का ऽेल वीरवार को उस वत्तफ़ ऽत्म हो गया, जब हंसी ने हरिद्वार नगर निगम महापौर अनिता शर्मा के पांडेयवाला में घर लेने के प्रस्ताव पर फिलहाल सहमति व्यत्तफ़ कर दी। हंसी प्रहरी ने गुरुवार को भी राज्य सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के सरकारी नौकरी और आवास देने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, उसने स्पष्ट किया कि उसे सरकारी नौकरी नहीं करनी, वह टड्ढूशन पढ़ाकर अपना और अपने बच्चे का पेट पाल लेगी। हंसी प्रहरी के मामले के मीडिया में सुिऽर्यां बटोरते ही राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच उसकी सहायता करने को लेकर तेज सक्रियता दिऽाई दी थी। भाजपा सरकार में मंत्री रेऽा आर्य अगले ही दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आवश्यक दिशा-निर्देश लेकर उसकी सहायता को हरिद्वार पहुंच गई। उनके साथ ही भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता भी हंसी की मदद को पहुंचे। महापौर अनिता शर्मा भी उनकी मदद को पहुंची। हंसी प्रहरी से बंद कमरे में करीब एक घंटा बातचीत करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार की ओर से सरकारी नौकरी और आवास देने की घोषणा भी कर दी। यह अलग बात है कि हंसी ने प्रस्ताव को स्वीकार करने की बजाय ऽुद के बचपन से आजाद ख्यालों और बंधन रहने का हवाला देते हुए उनके प्रस्ताव पर विचार करने को एक दिन का समय मांग लिया था। महापौर अनिता शर्मा ने भी हंसी को पांडेयवाला में शहरी गरीबों (बेसिक सर्विस अरबन पूअर) के लिए बने 96 मकानों में से एक आवास देने का प्रस्ताव दे दिया। हंसी ने उस वत्तफ़ उनसे भी सोचने का वत्तफ़ मांग लिया था। इसके बाद उत्तराऽंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनोज द्विवेदी हंसी की मदद को आगे आ गए। तमाम सामाजिक संगठन और समाजसेवी भी हंसी की मदद को सामने आए। अभी इन तीनों के बीच हंसी की सहायता करने का क्रेडिट लेने को रस्साकशी चल ही रही थी कि गुरुवार को महापौर के इस प्रस्ताव को लेकर हंसी के पास दोबारा पहुंचने पर उसने उनके प्रस्ताव का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि सोमवार को उनके साथ मौके पर जाकर आवास देऽने की हामी भर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.