रोडवेज कर्मियों का दूसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी
रुद्रपुर । उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश आवाहन पर कर्मचारियों के 6 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण न किए जाने को लेकर आज दूसरे दिन भी रोडवेज परिसर में यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। यूनियन के डिपो अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह व मंत्री भगवान सहाय ने बताया कि निगम द्वारा पिछले 4 माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा रहा है साथ ही संविदा चालक व परिचालक को उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी कार्य पर नहीं लिया जा रहा और सात माह वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि निगम मुख्यालय स्तर से कर्मचारी की प्रोन्नति नहीं हुई और परिवहन निगम में टू टायर व्यवस्था पूर्ण रुप से लागू नहीं हो रही। उक्त मांगों को लेकर भी पूर्व में शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि यूनियन के प्रांतीय आवाहन पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यदि मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान गुरनाम सिंह, राजेश मोहन जौहरी, राजेश यादव, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, बाबूराम, गुलजार सिंह व विमल कुमार आदि मौजूद थे।