घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कम्प

0

नानकमत्ता ।वन विभाग की टीम ने घर के अंदर घुसे मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर नानक सागर बैराज में छोड़ा। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार ग्राम नगला निवासी गोविंद सिंह चैहान पुत्र डिगार सिंह के घर के अंदर मगरमच्छ को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मगरमच्छ होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों ने मगरमच्छ होने की सूचना वन क्षेत्र रनसाली के अधिकारी को दी। वन विभाग के रेज अधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बुधवार को रात्रि एक बजे मौके में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से एक घंटे बाद भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू करके नानक सागर बैराज में सुरक्षित छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी नालों से घरों में मगरमच्छ आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित बैराज में छोड़ने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।वन विभाग के कर्मचारी गिरिशवर्मा ने बताया कि मगरमच्छ लगभग 7 फुट लंबा है।पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में गिरीश वर्मा, भोपाल देव सिंह, गोदा सिंह राणा, आदि वन विभाग की टीम मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.