बर्तन बाजार में हुई मूर्ति चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

0

हल्द्वानी । बर्तन बाजार में हुई चोरी का आज मंगल पड़ाव चैकी पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने अमर बर्तन भंडार से मूर्ति चोरी के मामले में सूरज सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी राजपुरा थाना हल्द्वानी, आशीष राम कान्छा पुत्र पप्पू राम निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। इन लोगों ने चोरी का सामान विपिन पुत्र मुंशी लाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा को बेचा है। चैकी इंचार्ज मंगल पड़ाव कैलाश नेगी ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलने के बाद से ही चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी में चोरी की फुटेज मिली। इसी आधार पर चोरों तक पहुंचे। पकड़े गए चोरों ने शहर में हुई अन्य चोरियों के बारे में भीपूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को दो चोरों ने बर्तन बाजार स्थित अमर बर्तन भंडार से मूर्तियां चुरा ली। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अमर बर्तन भंडार के मालिक राजीव अग्रवाल मूर्तियों को गोदाम के बाहर उतरवाकर आये थे। कुछ देर बाद गोदाम में दोबारा पहुंचे तो एक मूर्तियों का नग कम था।उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो दो युवक चोरी करते दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सीसीटीवी के आधार परपुलिस ने आरोपियों की धर दबोचा। इससे पूर्व प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बीते दिवस एस एसपी सुनील मीणा से मुलाकात कर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.