धार्मिक अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन से हुई झड़प

0

देहरादून। राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। धार्मिक प्रतिष्ठानों का अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम से लोगों की झड़प हो गई। कुछ स्थानों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि टीम ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। बता दें हाईकोर्ट के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण पर को हटाया जा रहा है। रेसकोर्स बन्नू चैक के पास किए गए धार्मिक अतिक्रमण को ध्वस्त करने के दौरान हिंदू संगठनों ने मूर्ति हटाने के लिए जिला प्रशासन से निवेदन किया, लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी। इसके बाद एसडीएम और हिंदू संगठन के बीच झड़प भी हुई। उपजिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि टास्क फोर्स की बैठक में अतिक्रमण की स्थिति रखी गई। उन्होंने बताया कि दून में 22 मंदिर, छह मजार, तीन गुरुद्वारा, दो मस्जिद और एक कब्रिस्तान के अतिक्रमण चिर्ििंत किए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.