स्मैक और अफीम के साथ तस्कर दबोचा
किच्छा । एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को स्मैक और अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स प्रभारी टीम व चैकी प्रभारी लालपुर के साथ चैकी लालपुर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच चुटकी देवरिया में चेतक लाॅजिस्टिक कंपनी के पास सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा दिखाई दिया उससे पूछताछ करने पर वह घबराने लगा । शक होने पर उससे नाम पता पूछते हुए उसकी व मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसने अपना नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजा पुत्र प्रीतम सिंह निवासी आवास विकास किच्छा बताया । चेकिंग करने पर उसकी मोटरसाइकिल में सीट के नीचे 50.52 ग्राम स्मैक और 385 ग्राम अफीम बरामद हुई। अभियुक्त राजेंद्र सिंह के कब्जे से स्मैक और अफीम की बरामदगी पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके विरु( कोतवाली किच्छा में अभियोग पंजीकृत कराया। पूछताछ में अभियुक्त ने उक्त स्मैक और अफीम बरेली, बदायूं ;उत्तर प्रदेशद्ध से सस्ते दामों पर लाकर किच्छा में नशे के आदि युवाओं को महंगे दामों पर बेचना स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पूर्व में भी नकली नोट के मामले में सजा काट चुका है। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स राजेश पाण्डेय, चैकी प्रभारी लालपुर राजेंद्र प्रसाद कांस्टेबल धर्मवीर सिंह और रणजीत लाल आदि शामिल थे।