शहीद स्मारक तोड़ने पर कांग्रेसियों ने फूंके सरकार के पुतले

0

रूद्रपुर/काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आ“वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज बाटा चैक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने )षिकेश में अतिक्रमण अभियान के नाम पर शहीद स्मारक व धार्मिक स्थलों को तोड़कर राज्य आंदोलन के शहीदों के अपमान करने के साथ ही आंदोलनकारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है और अहंकार में डूबी हुई है। उसे राज्य के जनता की भावनाओं से कोई लेना देना नहीं है आने वाले चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा कि राज्य सरकार को उत्तराखंड वासियों से माफी मांगनी चाहिए और जिन शहीद स्मारकों को छोड़ा गया है उनको दोबारा बनाना चाहिए नही तो कांग्रेस पार्टी बड़ा जनांदोलन करेगी। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, महामंत्री राजीव कमरा, विजय अरोड़ा, सौरभ चिलाना,युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोनू निषाद, पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष अरुण पांडे, विजय यादव, वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, जिला संयोजक राघव सिंह, पार्षद सचिन मुंजाल, राजेश कुमार, संजीव रस्तोगी, चंद्र शेखर गांगुली, नत्थू लाल कोली, मोहन भारद्वाज, छेदा लाल राठौर, उमा सरकार, बेबी सिकदार, सुनील जड़वानी, रामप्रसाद, उमर खान, पूर्व सभासद इंद्रजीत सिंह, अर्जुन विश्वास, नरेश सरकार, सुमित राय, गब्बर कोली, राजीव यादव, जगदीश कर्मकार, भगवान स्वरूप गुप्ता, रवि कठेरिया, आमिर हुसैन,वीरेंद्र शर्मा, नरेश विश्वास, मकबूल खान, दिलशाद अहमद, रंजीत तिवारी, सोनू कुमार, संजय गुप्ता आदि कार्यकर्ता शामिल थे। काशीपुर-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर बाजपुर रोड स्थित चेती चैराहे पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा भाजपा सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर )षिकेश में कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शहीद स्मारक को तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान कर रही है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों मैं निंदा करती है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा उत्तराखंड देव भूमि नगरी मानी जाती है लेकिन भाजपा सरकार के फैसलों से आज उत्तराखंड काफी आहत है। उन्होंने कहा हाईकोर्ट का निर्णय सर्वमान्य है पुतला दहन के उपरांत ग्राम खड़कपुर कचनार गुसाईं इस कार्ड फार्म में किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पुतला दहन करने वालों में पीसीसी सचिव अरुण चैहान, नितिन कौशिक, सचिन नाडिग एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह, दीपक यादव ,महेंद्र बेदी आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.