भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों ने पालिका में की तालाबंदी
गदरपुर। नगर पालिका परिषद गदरपुर में पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सभासदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने पालिका कार्यालय में तालाबंदी कर दी और मुख्य द्वार के सामने दरी बिछाकर धरना दिया। आक्रोशित सभासदों ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और निर्धारित समय पर बोर्ड बैठक करने एवं पालिका द्वारा की गई खरीद एवं विकास कार्यों की जांच होने तक किसी भी प्रकार का भुगतान न कराए जाने की मांग की गई। बुधवार को नगर पालिका परिषद गदरपुर के कार्यालय में पहुंचे वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा के नेतृत्व में सभासद अमरजीत सिंह, रोहित कुमार सुदामा, जुनेद अंसारी एवं मनोज गुम्बर के अलावा सभासद प्रतिनिधि बृजेश कुमार बिल्लन, रवि श्रीवास्तव एवं सुनील कुमार ने पालिका के अधिशासी अधिकारी हरीचरण सिंह सहित कार्यालय में पहुंचे पालिका कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया और गेट पर तालाबंदी करने के उपरांत गेट के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया। आक्रोशित सभासदों ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके द्वारा पालिका कार्य में फैलाए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज को बुलंद किया और निष्पक्ष जांच की मांग को दोहराया। सभासदों द्वारा पालिका कार्यालय में तालाबंदी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स भी पालिका कार्यालय पहुंच गई। थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी ने आक्रोशित सभासदों को समझाने का प्रयास किया। सभासदों का आरोप था कि पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा उनके साथ भेदभाव पूर्ण नीति को अपनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में होने वाली बोर्ड की बैठक की तिथि को बदल दिया गया है ताकि वह अपने चहेते लोगों को भुगतान कर सके। नाराज सभासदों ने आरोप लगाया कि पालिका पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के दबाव में आकर पूर्व में हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों से छेड़छाड़ भी की गई है। आक्रोशित सभासदों ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस का पुतला फुंके जाने की चेतावनी दी। गौरतलब हो कि 1 माह पूर्व भुगतान के किसी मामले को लेकर नगर पालिका परिषद गदरपुर के पालिकाअध्यक्ष गुलाम गौस एवं वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा के मध्य तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसमें सभासद परमजीत सिंह पम्मा द्वारा पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस पर रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। वही, पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा भी परमजीत सिंह पम्मा पर पालिका कार्यालय में आकर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।