शुक्ला ने किया सड़क पुननिर्माण कार्य का शुभारम्भ

0

किच्छा। आज से नगर के आदित्य चैक पर सड़क के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो गया है। स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने पुनर्निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया। निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने राज्य सरकार से 100 करोड़ से ऊपर की सड़कों का निर्माण, पुनः निर्माण व मरम्मत का कार्य करवाया गया है। भाजपा सरकार की विकासपरक सोच के बल पर ही वो किच्छा विधानसभा में चैहमुखी विकास कार्य करवा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े काम हो रहे हैं और कईयों पर काम होना बाकी है। किच्छा विधानसभा में युवाओं के लिए आदर्श राजकीय महाविद्यालय का निर्माण शुरू हो चुका है, वहीं पेयजल योजना के तहत बंडिया में पानी की बड़ी टंकी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में देश व राज्य में सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के नारे पर काम किया जा रहा है। गौरतलब हो कि किच्छा के आदित्य चैक पर गîक्के हो गए थे जिसको लेकर राहगीर काफी परेशान थे। राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने इसका संज्ञान लेकर अधिकारियों से वार्ता कर सड़क के पुनर्निर्माण कराने के लिए धन स्वीकृति कराया। आज से सड़क के पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदनलाल खुराना, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक राय, सभासद संदीप अरोरा, शोभित शर्मा, राजा सुखीजा, हरीश शर्मा, गुलशन सिंधी, राजीव सक्सेना, गोल्डी गोराया, महेंद्र पाल, मूलचंद राठौर, सरन संधू, कुलदीप सिंह बग्गा, भूपेंद्र नेगी, हर्ष गंगवार, शैलजा शंखधर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.