महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी से मिली शिल्पी अरोड़ा

0

गदरपुर। कांग्रेस नेत्री, वाॅटर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एवं उत्तरांचल महिला पंजाबी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा द्वारा ऊधम सिंह नगर जिले में महिलाओं की सुरक्षा एवं कोविड 19 के जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजाम को लेकर एसएसपी कुंवर दिलीप सिंह से मुलाकात की गई। इस दौरान शिल्पी अरोड़ा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एसएसपी ऊधम सिंह नगर से जिलेभर में महिलाओं की आत्मरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा 7 दिन का विशेष कैम्प लगाए जाने की अपील की गई जिससे महिलाएं अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम हो सकें। वहीं, कोरोना की रोकथाम के लिए उचित दूरी एवं माक्स लगाने को लेकर भी सख्ती बरतने की बात कही, जिससे जिले में कोरोना का प्रकोप कम हो सके। महिला उत्पीड़न की बढ़ती हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शिल्पी अरोड़ा द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार महिलाओं का देशभर में उत्पीड़न हो रहा है उसकी रोकथाम के लिए अब महिलाओं को ही स्वयं तैयार होने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.