श्री शिव मंदिर में रामलीला मंचन का कैबिनेट मंत्री पांडे ने किया शुभारंभ
प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को अपनाने की आवश्यकताःपांडे
गदरपुर;दर्पण संवाददाताद्ध। श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति गदरपुर के तत्वधान में श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करने के उपरांत फीता काटकर किया गया। रामलीला मंचन कार्यक्ररम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के आदर्शाे को अपनाकर हम सभी को अपने जीवन को सफल बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन कार्यक्रम को महज मनोरंजन के लिए नहीं अपितु समाज को सही दिशा और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखने और सुनने की आवश्यकता है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि आज संपूर्ण विश्व और भारत देश कोरोना वायरस जैसी महामारी का सामना कर रहा है जिसके चलते समाज के सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र से जुड़कर कार्य करना है और कोरोना वायरस जैसी महामारी का भी सामना करना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश और प्रदेश की जनता कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुक्त हो सकेगी। उन्होंने प्रभु श्री राम से सर्वत्र मंगल और खुशहाली की कामना करते हुए श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति गदरपुर, श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी, श्री राम नाटड्ढ कला परिषद के कलाकारों एवं महावीर दल के सदस्यों को कोरोना जैसी महामारी के मध्य प्रभु श्री राम की रामलीला मंचन कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी। श्री राम नाटड्ढ कला परिषद के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के साथ रामलीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व श्री रामलीला मंच पर लगी विशाल एलईडी पर पर राष्ट्रगान का प्रसारण किया गया जिसमें सभी लोगों द्वारा अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान का सम्मान किया गया। गौरतलब हो कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के मध्य शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन द्वारा श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति गदरपुर को श्री राम लीला मंचन हेतु अनुमति प्रदान की गई थी जिसके तहत रामलीला मंचन कार्यक्रम में 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों के अलावा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के प्रवेश को पूर्णता निषेध किया गया है। इसके अलावा रामलीला मंचन में आने वाले दर्शकों को सामाजिक दूरी अपनाने के साथ-साथ मास्क की अनिवार्यता, थर्मल स्कैनिंग एवं हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी किया गया है। रामलीला मंचन कार्यक्रम केे शुभारंभ अवसर पर थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी के दिशा निर्देशन में भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई थी। वहीं, रामलीला पंडाल में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर महावीर दल से जुड़े सदस्यों को तैनात किया गया। श्री पुरातन शिव मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा, महासचिव संजीव नागपाल कोषाध्यक्ष सुरेश मोहन श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमृत बठला महामंत्री धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, श्रीराम नाटड्ढ कला परिषद के डायरेक्टर दीपक बेहड़, क्लब अध्यक्ष रिक्कू भुसरी एवं महावीर दल के अध्यक्ष अंकुश अनेजा सहित से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का माल्या र्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकास तनेजा द्वारा किया गया। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी जसपाल डोगरा ने बताया कि श्री शिव मंदिर रामलीला मंचन कार्यक्रम में मंगलवार को श्री राम नाटड्ढ कला परिषद के कलाकारों द्वारा श्री राम जन्म से लेकर ताड़का वध तक की लीला का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के सह अध्यक्ष विनोद सुखीजा, मुख्य सलाहकार राजेश कुमार ििमन्नी, मनोज गुम्बर मिंटू, संजीव अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गुंबर, टिंकू नारंग, उपाध्यक्ष राकेश गुम्बर, सतीश कुमार बठला, राजेश तनेजा, लालचंद बठला, सचिव सागर अरोड़ा सोनू, लोकेश गंभीर, मीडिया प्रभारी विनोद ढींगरा, जसपाल डोगरा, सुरजीत बत्रा, रिजवान अख्तर, देवेंद्र सिंह, गौरव बत्रा, रामअवतार गुप्ता, अमरजीत सिंह, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख टिप्सन नरूला, पूर्व जयेष्ठ ब्लाॅक प्रमुख सुभाष गुंबर, भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष चंकित हुडिया, सभासद रोहित कुमार सुदामा, परमजीत सिंह पम्मा, सतीश कुमार मिîक्का, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के कोषाध्यक्ष किशनलाल अनेजा, मदन ढींगरा, केवल अरोरा, हैप्पी विर्क, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरजीत सिंह सोनू, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरमेल सिंह, नगर पंचायत गूलरभोज के सभासद सतीश चुघ, नामित सभासद संदीप बत्रा, रविन्द्र चावला, रिंकू शर्मा, मुकेश चावला, रूपेश बधवा, अजय हुड़िया, विकास गाबड़ी, पीयूष माटा, सन्नी बत्रा, ग्राम प्रधान मंगल सिंह, केतन कुमार, राजेंद्र अनेजा, महावीर दल के उपाध्यक्ष नीरज गुंबर, अमित कालरा, नीरज गुंबर,सचिन अरोरा, पारस मुंजाल, शिवम अरोड़ा, लवप्रीत सिंह, चिराग अनेजा एवं निखिल गाबा आदि थे।