32 सीसी मार्गों का विधायक शुक्ला ने किया लोकार्पण
किच्छा । जवाहरनगर शांतिपुरी क्षेत्र में विधायक निधि के लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से बने 32 सीसी मार्गाे का क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला ने लोकार्पण किया। रविवार को विधायक राजेश शुक्ला ने शांतिपुरी में विधायक निधि से निर्मित करीब दो दर्जन से अधिक सीसी मार्गों का एक साथ लोकार्पण कर अपनी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को विधायक राजेश शुक्ला ने शांतिपुरी नंबर एक कार्की प्लाट में तीन, नंबर एक डाम में दो, शांतिपुरी नंबर दो प्रेमनगर में आठ, आनंदपुर में एक, शांतिपुरी नंबर तीन में तीन, सत्संग आश्रम में एक, तल्ला जवाहरनगर में दो, गोलगेट में एक व मल्ला जवाहरनगर के अलग-अलग स्थानों पर बने करीब छः तथा शांतिपुरी नंबर दो ढ़ांकानी में चार स्थानों पर विधायक निधि से निर्मित सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक राजेश शुक्ला ने अपने कार्यकाल में समूचे शांतिपुरी क्षेत्र में सर्वाधिक करीब तीस करौड़ से अधिक की राशि के विकास कार्य करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि आजतक किसी भी दूसरी पार्टियों के नेताओं ने इतने कार्य नहीं कर दिखाये। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह कर कहा कि आगामी चुनाव के लिए किच्छा विधानसभा पर विभिन्न पार्टियों की गि( नजर लगी हुई है। इसलिए जरूरी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ स्तर पर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये और उनकी समस्याओं को दूर करने में सहयोग करे। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष बिशन सिंह मेहरा, प्रधान दीपा काण्डपाल, दुग्धसमिति अध्यक्ष जीवंती मेहरा, पूर्व मण्डी चेयरमैन दिग्विजय खाती, विधायक प्रतिनिधि टीकम कोरंगा, विरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज उपाध्याय, कुशल सिंह कोरंगा, हरीश देवराड़ी, पीताम्बर दत्त जोशी, एनडी जोशी, केशर गड़या, शेर राम नेता, दिगंबर जोशी, कमल ठटोला, भुवन पाठक, सुरेश जोशी, शेखर कोरंगा, डीडी उपाध्याय, कैप्टन कोरंगा, संजय आर्य, हेमू बिष्ट, संदीप कार्की, लक्ष्मण कार्की, नीरज टाकुली, मनोज कांडपाल मौजूद रहे।