आचार्य गोपाल जी महाराज के निधन से शोक में डूबे हजारों लोग

0

दिनेशपुर। मतुआ धर्म के संस्थापक एवं हरिचांद गुरुचंाद धर्म मंदिर दिनेशपुर के संरक्षक गुरुदेव परम् ब्रह्माचारी आचार्य गोपाल जी महाराज जी का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। आचार्य गोपाल जी महाराज पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। आज उनका देहांत हो गया। उनकी निधन का समाचार सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया। हजारों लोगों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर उन्हें श्र(ांजलि दी और उनके अंतिम दर्शन किये। इस दौरान रूद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल सिंह भी वहां पहुंचकर आचार्य गोपाल जी महाराज को श्र(ांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि बाबा गोपाल जी महाराज के इस महाप्रयाण की खबर सुनकर पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में उनके लाखों शिष्यों को इतनी बड़ी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।श्री गुरु महाराज जी के अनुयायी पूरे देश मे लाखों की संख्या में है उन्होंने सदैव अपने अनुयायियों को सत्मार्ग पर चलने की शिक्षा प्रदान की उनके जाने से क्षेत्र को काफी हानि हुई है। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि आचार्य गोपाल जी महाराज का निधन धार्मिक जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। आचार्य गोपाल जी महाराज ने जीवन पर्यंत लोगों को धर्म की राह दिखाकर नेकी के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। इस दौरान भाजपा नेता, उत्तम दत्ता, गोपी सागर, अनादि रंजन सहित हजारों लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.